scriptMumbai News: बुजुर्ग महिला पर जिस MNS नेता ने जड़ा था थप्पड़, राज ठाकरे ने उसके खिलाफ लिया ये एक्शन | Mumbai News: The MNS leader who slapped an elderly woman, Raj Thackeray took this action against her | Patrika News
मुंबई

Mumbai News: बुजुर्ग महिला पर जिस MNS नेता ने जड़ा था थप्पड़, राज ठाकरे ने उसके खिलाफ लिया ये एक्शन

बुजुर्ग महिला को थप्पड़ मारने के मामले में एमएनएस ने तीनों नेताओं को पद से हटा दिया है। एक नेता को पार्टी से निकाल भी दिया है। महिला की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हुआ था, जिसमें मनसे के नेता को महिला को थप्पड़ मारते और धक्का देते देखा गया था।

मुंबईSep 02, 2022 / 07:06 pm

Siddharth

raj_thackeray_and_mns_leader.jpg

Raj Thackeray and MNS Leader

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने आखिरकार अपने नेता के खिलाफ एक्शन लिया है। मनसे ने विनोद अर्गिले नाम के एक नेता को उसके पद से हटा दिया है। विनोद का एक बुजुर्ग महिला की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद हर स्तर पर तीखी प्रतिक्रिया हुई और काफी आलोचना भी हुई। एमएनएस ने इस मामले में तीनों नेताओं को पद से हटा दिया है और एक नेता को पार्टी से निकाल दिया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एमएनएस के तीन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम विनोद अरगिले, राजू अर्गिले और संदीप लाड़ हैं।
इस घटना पर राज ठाकरे की पार्टी मनसे ने एक चिट्टी जारी कर माफी भी मांगी है। यह घटना मुंबई के मुंबा देवी इलाके में हुई और इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पीड़ित महिला का नाम प्रकाश देवी है। मनसे कार्यकर्ताओं ने उनकी मेडिकल शॉप के सामने प्रचार के लिए बंबू लगाया था जिस पर महिला ने आपत्ति जताई थी।
यह भी पढ़ें

Mumbai News: मुंबादेवी के पास मनसे नेता की दबंगई! बुजुर्ग महिला को जड़ दिया थप्पड़; वीडियो हुआ वायरल

बता दें कि इस महिला की मुंबा देवी इलाके में एक मेडिकल की दुकान है जिसके सामने विज्ञापन के लिए मनसे के पदाधिकारी विनोद अरगिले और उनके साथियों द्वारा लकड़ी के खंभे लगाए जा रहे थे। ऐसा ही एक खंभा प्रकाश देवी के मेडिकल के सामने लगाया जा रहा था जिसका उन्होंने खुलकर विरोध किया, लेकिन बात इतनी बढ़ गई कि हाथापाई तक पहुंच हो गई। यह घटना 28 अगस्त की है।
https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
दूसरी तरफ शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस घटना को लेकर मनसे पर तीखा हमला बोला है। प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा महिला के साथ बदसलूकी करने वाले मनसे नेता के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। बहुत ही चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। जहां पर एक मनसे के पदाधिकारी एक बुजुर्ग महिला के साथ अभद्र भाषा का उपयोग कर रहे हैं और उसके साथ धक्का मुक्की कर रहे हैं। इस मामले में कानून अपनी कार्रवाई जल्द से जल्द करे। बता दें कि नागपाड़ा पुलिस ने आरोपी विनोद अर्गिले, राजू अर्गले और सतीश लाड नाम के तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आईपीसी की आपराधिक धारा 7 की धारा 323,337,506 504,509 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

Hindi News / Mumbai / Mumbai News: बुजुर्ग महिला पर जिस MNS नेता ने जड़ा था थप्पड़, राज ठाकरे ने उसके खिलाफ लिया ये एक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो