scriptMumbai News: अब एक क्लिक पर मिलेगा अपने इलाके के पार्षद का पूरा ‘रिपोर्ट कार्ड’, करना होगा बस ये काम | Mumbai News: Now on one click, you will get the complete 'report card' of the councilor of your area, just this work will have to be done | Patrika News
मुंबई

Mumbai News: अब एक क्लिक पर मिलेगा अपने इलाके के पार्षद का पूरा ‘रिपोर्ट कार्ड’, करना होगा बस ये काम

अब मुंबई में किसी भी बीएमसी वार्ड में रहने वाला रहवासी अपने नगर-सेवक के रिपोर्ट कार्ड के लिए रिक्वेस्ट कर सकता है। इसके लिए खास सिटीजन ग्रुप ने एक एप बनाया है। इस एप के माध्यम से किसी भी वार्ड में रहने वाला नागरिक अपने कॉरपोरेटर के रिपोर्ट कार्ड के लिए अनुरोध कर सकता है।

मुंबईSep 27, 2022 / 03:49 pm

Siddharth

bmc.jpg

BMC

बीएमसी चुनाव से पहले मुंबई में एक सिटीजन ग्रुप ने एक यूनिक मोबाइल एप्लिकेशन तैयार किया है। इस एप के जरिए रहवासी अपने-अपने इलाकों के नगर-सेवकों की परफॉर्मेंस की रिपोर्ट कार्ड जानने के लिए रिक्वेसर कर सकते हैं। सिटीजन रिप्रेजेंटेटिव फोरम, नागरिकायन रिसर्च सेंटर ने ‘माई कॉरपोरेटर’ ऐप बनाया किया है, जो गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध है। इस एप के माध्यम से किसी भी नगरपालिका वार्ड में रहने वाला लोग अपने नगर-सेवक के रिपोर्ट कार्ड के लिए अनुरोध कर सकता है।
इस संगठन के सदस्य आरटीआई और अन्य डाक्यूमेंट्स दाखिल करके नागरिक निकाय से पूरी जानकारी इकठ्ठा करते हैं, जिसके बाद एक रिपोर्ट तैयार की जाती है। नगरिकायन के समन्वयक आनंद भंडारे ने बताया कि 5 पैरामीटर के आधार पर नगर-सेवक को चिह्नित किया जाता है ,इनमें अलग-अलग नागरिक समितियों और बैठकों में उपस्थिति, पूछे गए प्रश्नों की संख्या, दायर किए गए प्रस्तावों की संख्या, उपयोग की गई धनराशि और उनका उपयोग कैसे किया जाता है इत्यादि शामिल हैं।
यह भी पढ़ें

Maharashtra News: ‘स्कूलों में सरस्वती-शारदा मां की पूजा की जरूरत नहीं’, NCP नेता छगन भुजबल का विवादित बयान

बता दें कि आनंद भंडारे ने आगे बताया कि ये पूरा रिपोर्ट कार्ड नागरिकों से रिक्वेस्ट प्राप्त करने के बाद ही तैयार किया जाता है। रिक्वेस्ट मिलने के बाद, हम अटेंडेंस लॉग को एक्सेस करते हैं और परचेज डॉक्यूमेंट्स आदेशों की जांच करते हैं जो नगर-सेवक द्वारा किए गए खर्चों को दिखाते हैं।
इस एप पर अब तक करीब 44 नगर-सेवकों के 56 रिपोर्ट कार्ड अपलोड किया गया हैं। इनमें से कुछ नगर-सेवकों में शिवसेना से प्रतिमा खोपड़े, सुनील प्रभु और गीता सिंघन, बीजेपी से कमलेश यादव, प्रकाश गंगाधारे और नील सोमैया, कांग्रेस से विनी डिसूजा, सोनम जमसुतकर और स्नेहा जगदे मौजूद हैं। कांग्रेस नगर-सेवक जगदीश अमीन, भाजपा की गीता किरण भंडारी और शिवसेना की संध्या दोशी 70 से ऊपर स्कोर के साथ सबसे ज्यादा परफॉरमेंस करने वालों में से हैं। वहीं, दूसरी तरफ शिवसेना के दिलीप लांडे और भाजपा की अनीता पांचाल और पराग शाह कम प्रदर्शन करने वालों की लिस्ट में शामिल हैं।

Hindi News / Mumbai / Mumbai News: अब एक क्लिक पर मिलेगा अपने इलाके के पार्षद का पूरा ‘रिपोर्ट कार्ड’, करना होगा बस ये काम

ट्रेंडिंग वीडियो