scriptMumbai: फलों के कंटेनर से 502 करोड़ रुपये का ड्रग्स जब्त, न्हावा शेवा बंदरगाह पर DRI ने की बड़ी कार्रवाई | Mumbai News Cocaine worth Rs 502 crore seized from fruit containers at Nhava Sheva Port Navi Mumbai | Patrika News
मुंबई

Mumbai: फलों के कंटेनर से 502 करोड़ रुपये का ड्रग्स जब्त, न्हावा शेवा बंदरगाह पर DRI ने की बड़ी कार्रवाई

Mumbai News: फलों के कंटेनर से 502 करोड़ रुपये मूल्य की 50 किलोग्राम से अधिक उच्च गुणवत्ता वाली कोकीन बरामद की। हाल के दिनों में समुद्री कंटेनरों के माध्यम से मादक पदार्थों की तस्करी का मामला बढ़ा है।

मुंबईOct 08, 2022 / 05:30 pm

Dinesh Dubey

mumbai_drugs_bust.jpg

कंटेनर से करोड़ों रुपये की कोकीन जब्त

Nhava Sheva Port Drugs Bust: राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की मुंबई जोन इकाई ने एक बड़ी ड्रग्स की खेप पकड़ी है। डीआरआई ने नवी मुंबई के न्हावा शेवा बंदरगाह (Nhava Sheva Port) पर फलों के एक कंटेनर से 50.23 किलोग्राम नशीले पदार्थ जब्त किए है। जिसका बाजार मूल्य 500 करोड़ रुपये से अधिक बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, डीआरआई ने विशिष्ट खुफिया जानकारी मिलने के बाद यह कार्रवाई की। गुरुवार को बारगाह पर डीआरआई ने नाशपाती और हरे सेब के एक कंटेनर की जांच की, जो दक्षिण अफ्रीका से आयात किया गया था।
यह भी पढ़ें

Mumbai Fire: कुर्ला इलाके में 13 मंजिला इमारत में भीषण आग लगी, कई निवासी फंसे, बचाव कार्य जारी

अधिकारियों ने फलों के कंटेनर से 502 करोड़ रुपये मूल्य की 50 किलोग्राम से अधिक उच्च गुणवत्ता वाली कोकीन बरामद की। अधिकारी कहा कि यह हाल के दिनों में समुद्री कंटेनरों के माध्यम से मादक पदार्थों की तस्करी की कोशिश के दौरान जब हुई कोकीन के सबसे बड़े मामलों में से एक है।
आधिकारिक बयान में कहा गया, “डीआरआई की मुंबई जोनल यूनिट को खेप के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी, जिसे दक्षिण अफ्रीका से न्हावा शेवा बंदरगाह लाया गया था। इसके बाद कंटेनर की पहचान की गई और डीआरआई अधिकारियों की उपस्थिति में उसे खोला गया, जिसमें हरे सेब के बक्से के अंदर बड़ी संख्या में, उच्च गुणवत्ता वाली कोकीन से बनी ईंट रखी मिलीं। प्रत्येक का वजन लगभग एक किलोग्राम था।”
डीआरआई को जांच के दौरान कंटेनर से कुल 50 ईंट बरामद हुईं, जिनका वजन 50.23 किलोग्राम था और इनकी कीमत 502 करोड़ रुपये आंकी गई है।

अधिकारी ने कहा कि यह कंटेनर उसी आयातक वाशी (Vashi) के द्वारा भारत लाया गया था, जिसे डीआरआई ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से लाई गई संतरे की एक खेप से 198 किलोग्राम ‘मेथम्फेटामाइन’ और नौ किलोग्राम कोकीन जब्त करने के मामले में गिरफ्तार किया था। मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत आगे की कार्रवाही जारी है।

Hindi News / Mumbai / Mumbai: फलों के कंटेनर से 502 करोड़ रुपये का ड्रग्स जब्त, न्हावा शेवा बंदरगाह पर DRI ने की बड़ी कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो