scriptMumbai News: शाहरुख खान का बंगला देखने आए 3 दोस्तों ने चुरा लिया ऑटो, मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार | Mumbai News: 3 friends who came to see Shahrukh Khan's bungalow stole auto, Mumbai Police arrested | Patrika News
मुंबई

Mumbai News: शाहरुख खान का बंगला देखने आए 3 दोस्तों ने चुरा लिया ऑटो, मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुंबई घूमने में तीनों दोस्तों के सारे पैसे खत्म हो गए और घर वापस जाने के लिए उनके पास बिल्कुल पैसा नहीं बचें। जिसके बाद तीनों की नजर एक ऑटोरिक्शा पर पड़ी जिसमें चाबी लगी हुई थी। ड्राइवर आसपास नहीं दिखा तो उन्होंने ऑटो को स्टार्ट किया और फरार हो गए।

मुंबईAug 11, 2022 / 03:45 pm

Siddharth

mannat.jpg

Mannat

जो लोग मुंबई घूमने आते है वो कही घूमे या न घूमे पर बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान का बंगला ‘मन्नत’ जरूर देखते है। ऐसा ही कुछ तीन दोस्तों ने किया। अभिनेता शाहरुख का बंगला ‘मन्नत’ देखने की तमन्ना को पूरा करने तीन दोस्त मुंबई पहुंचे। इस दौरान मन्नत को देखने और पाली रोड इलाके में पिकनिक मनाने में पूरा पैसा खर्च कर दिया। घर जाने के लिए जब उनके पास पैसे नहीं बचे तो तीनों ने मिलकर ऑटोरिक्शा ही चुरा लिया। तीनों आरोपितों की पहचान हरियाणा निवासी पवन शर्मा, राजू गौतम और संतोष सेन के रूप में हुई है। तीनो अलग-अलग काम से हरिद्वार गए थे। वहा से तीनों ने मुंबई जाने का प्लान बनाया था।
मुंबई पुलिस ने बताया कि तीनों दोस्त शनिवार को ट्रेन से मुंबई पहुंचे। उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और सलमान खान के बंगले की कुछ फोटो लीं। मुंबई की सैर करने में उनका पूरा पैसा खत्म हो गया और घर जाने के लिए उनके पास पैसा नहीं बचे। तभी तीनों की नजर एक ऑटो पर पड़ी जिसमें चाबी लगी हुई थी। उन्होंने देखा कि ड्राइवर आसपास नहीं है तो उन्होंने ऑटो को स्टार्ट किया और फरार हो गए।
यह भी पढ़ें

Raksha Bandhan 2022: राखी से पहले भाई ने चिट पर लिखकर बनाया अनोखा बजट, 6 बहनों को 80 रुपये के भीतर ऐसे निपटाया

बता दें कि मुंबई पुलिस ने आगे बताया कि ऑटो चालक नदीम शेख ऑट को बांद्रा थाने के बाहर खड़ा कर खाना खाने गया था। वो जब खा कर लौटा तो ऑटो को वहां नहीं था। उसने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। पुलिस को जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरों से पता चला कि तीन युवक ऑटो चुरा कर कुर्ला होते हुए गुजरात की तरफ जा रहे थे। ऑटो चालक के फोन पर फास्टैग मैसेज आने पर पुलिस ने नवसारी में तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
इन तीनों आरोपितों ने स्वीकार किया कि वे शाहरुख खान के बड़े फैन हैं। शाहरूख का बंगला ‘मन्नत’ देखने के लिए मुंबई आए थे। उन्होंने मन्नत की कुछ तस्वीरें भी लीं और बाद में पाली हिल रोड पर पिकनिक बनाया। जिसके बाद उनका पैसा खत्म हो गया और घर जाने के लिए उन्होंने ऑटो चुरा लिया था।
आपको बता दें कि पुरे देश से बॉलिबुड के दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान के फैंस उन्हें देखने के लिए मुंबई आते हैं। ऐसे में फैंस की मुलाकात किंग खान से संभव नहीं है, लेकिन उनके प्रशंसक उनकी एक झलक पाने के लिए उनके घर के बाहर घंटों उनका इंतजार करते रहते हैं।

Hindi News / Mumbai / Mumbai News: शाहरुख खान का बंगला देखने आए 3 दोस्तों ने चुरा लिया ऑटो, मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो