मुंबई पुलिस ने बताया कि तीनों दोस्त शनिवार को ट्रेन से मुंबई पहुंचे। उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और सलमान खान के बंगले की कुछ फोटो लीं। मुंबई की सैर करने में उनका पूरा पैसा खत्म हो गया और घर जाने के लिए उनके पास पैसा नहीं बचे। तभी तीनों की नजर एक ऑटो पर पड़ी जिसमें चाबी लगी हुई थी। उन्होंने देखा कि ड्राइवर आसपास नहीं है तो उन्होंने ऑटो को स्टार्ट किया और फरार हो गए।
बता दें कि मुंबई पुलिस ने आगे बताया कि ऑटो चालक नदीम शेख ऑट को बांद्रा थाने के बाहर खड़ा कर खाना खाने गया था। वो जब खा कर लौटा तो ऑटो को वहां नहीं था। उसने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। पुलिस को जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरों से पता चला कि तीन युवक ऑटो चुरा कर कुर्ला होते हुए गुजरात की तरफ जा रहे थे। ऑटो चालक के फोन पर फास्टैग मैसेज आने पर पुलिस ने नवसारी में तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
इन तीनों आरोपितों ने स्वीकार किया कि वे शाहरुख खान के बड़े फैन हैं। शाहरूख का बंगला ‘मन्नत’ देखने के लिए मुंबई आए थे। उन्होंने मन्नत की कुछ तस्वीरें भी लीं और बाद में पाली हिल रोड पर पिकनिक बनाया। जिसके बाद उनका पैसा खत्म हो गया और घर जाने के लिए उन्होंने ऑटो चुरा लिया था।
आपको बता दें कि पुरे देश से बॉलिबुड के दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान के फैंस उन्हें देखने के लिए मुंबई आते हैं। ऐसे में फैंस की मुलाकात किंग खान से संभव नहीं है, लेकिन उनके प्रशंसक उनकी एक झलक पाने के लिए उनके घर के बाहर घंटों उनका इंतजार करते रहते हैं।