निर्माणाधीन कर्नाक बंदर पुल (Carnac Bunder Bridge) के गर्डर लगाने के लिए मस्जिद बंदर में मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने ब्लॉक लिया गया था। इस काम के लिए पाँच ब्लॉक लेने की योजना बनाई है, जिसमें से आज पहला ब्लॉक था। ब्लॉक को सुबह 5:30 बजे समाप्त होना था, लेकिन एलाइनमेंट ठीक से नहीं होने और जैक के फिसलने के कारण समय पर काम पूरा नहीं हो सका और ब्लॉक को बढ़ाना पड़ा।
बीएमसी का कर्नाक ब्रिज ब्लॉक आज सुबह 10.09 बजे पूरा हुआ। मेन लाइन और हार्बर लाइन पर लोकल सेवाएं अब बहाल हो गई हैं। लेकिन ब्रिज के ब्लॉक साइट पर अधिकतम 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ही ट्रेनें चलेंगी।
इस ब्लॉक के कारण दक्षिण मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) से रवाना होने वाली लंबी दूरी की 11 ट्रेनों का समय पुनर्निर्धारित किया गया है और सीएसएमटी आने वाली नौ ट्रेन को उनके निर्धारित गंतव्य स्थल से पहले ही रोक दिया गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान कुछ श्रमिक घायल हो गए और काम को रोकना पड़ा। एक अधिकारी ने बताया कि गर्डर लगाए जाने के दौरान एक मजदूर घायल हो गया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि निर्माणाधीन कर्नाक पुल के गर्डर लगाने के लिए 6 घंटे का ब्लॉक लिया गया। इस दौरान सेंट्रल लाइन की लोकल ट्रेने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSTM) और भायखला के बीच तथा हार्बर लाइन पर सीएसएमटी और वडाला स्टेशन के बीच रद्द की गई।
सेंट्रल रेलव प्रतिदिन अपने उपनगरीय नेटवर्क पर लंबी दूरी की ट्रेन के अलावा लगभग 1,800 लोकल ट्रेनें चलाता है, जिनसे लगभग 37 लाख यात्री सफर करते हैं।