बहुत से खिलाड़ी और बेहतर मौकों की तलाश में अपनी घरेलू टीम बदल लेते हैं। सुरेश रैना, ऋषिकेष कानिटकर समेत कई खिलाड़ी अब तक अपनी घरेलू टीम बदल चुके हैं। अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा था। उन्होंने 2020-21 में मुंबई के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हरियाणा और पुदुचेरी के खिलाफ दो मैच खेले थे।
बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर ने 2020-21 में मुंबई के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हरियाणा और पुडुचेरी के खिलाफ 2 मैच खेले थे। आईपीएल में उन्हें मुंबई इंडियंस ने खरीदा जरूर है लेकिन दोनों ही सीजन में उन्हें बेंच पर बैठकर इंतजार ही करते रहना पड़ा है। एसआरटी स्पोर्ट्स मैनेजमेंट ने अर्जुन के फैसले के बारे में एक बयान जारी किया है। बयान के मुताबिक, अर्जुन तेंदुलकर फिलहाल करियर के उस मुकाम पर हैं जहां उनके लिए मैदान पर अधिक से अधिक समय बिताना बहुत जरूरी है। वह अपने क्रिकेट करियर के एक नए अध्याय की शुरुआत करने जा रहे हैं।
जूनियर तेंदुलकर को अब तक खुद को साबित करने का मौका नहीं मिल पाया है। उनके गोवा टीम के पीछे जुड़ने की एक वजह यह भी मानी जा रही है कि वहां से शायद उन्हें खुद को साबित करने का अच्छा मौका मिल सके। गोवा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरज लोतलीकर ने कहा कि एक हम बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की तलाश में हैं और हमारी टीम के लिए अर्जुन तेंदुलकर एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। हमने उनका टैलेंट देखते हुए उन्हें टीम से जुड़ने के लिए आमंत्रित किया है।