scriptअब टीसियों से पंगा लेना पड़ेगा महंगा | Mumbai Drm orders to give security | Patrika News
मुंबई

अब टीसियों से पंगा लेना पड़ेगा महंगा

security: डीआरएम Mumbai Drm ने दिया सख्त कदम उठाने का आदेश, 2019 में कुल सात टीसियों को पीटा गया।

मुंबईDec 28, 2019 / 07:00 pm

Arun lal Yadav

अब टीसियों से पंगा लेना पड़ेगा महंगा

अब टीसियों से पंगा लेना पड़ेगा महंगा

मुंबई. आए दिन रेलवे कर्मचारियों के साथ होती मारपीट को देखते हुए सेंट्रल रेलवे के मुंबई डिवीजन के डीआरएम ने ऐसा करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का आदेश दिया हैं। बता दें कि बीते सप्ताह टिकट चेक करने वाले दो लोगों को पीटा गया था। इसके बाद नाराज टीसियों ने डीआरएम शलभ गोयल से मुलाकात कर अपनी परेशानी बताई।
गौरतलब है कि मुंबई में रोज 80 लाख से ज्यादा लोग लोकल ट्रेनों से सफर करते हैं, ऐसे में बड़े पैमाने पर लोग बिना टिकट यात्रा करते हैं। टीसियों पर भी बड़े पैमाने पर बिना टिकट यात्रा करने वालों को पकड़कर जुर्माना वसूल करने का दबाव रहता है। ऐसे में कई बार यात्री टीसियों के साथ गाली-गलौज और दुर्व्यवहार करते हैं। पिछले दिनों एक के बाद एक कई टीसियों को पीटा गया। इनमें सेंट्रल रेलवे के दो टीसी शामिल थे। वर्ष 2019 में कुल सात टीसियों को पीटा गया। इससे नाराज सेंट्रल रेलवे के टीसी डीआरएम से मिले और अपनी परेशानी बताई। डीआरएम ने आरपीएफ को आदेश दिया कि वे टीसियों को सुरक्षा मुहैया कराएं। सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने कहा कि यात्रियों को टिकट लेकर यात्रा करना चाहिए यदि किसी कारणवश टिकट नहीं ले सकें हैं तो जुर्माना भर देना चाहिए। यदि कोई ऑन ड्यिूटी स्टॉफ के साथ दुर्व्यवहार करेगा तो उसके खिलाफ नियमों के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Mumbai / अब टीसियों से पंगा लेना पड़ेगा महंगा

ट्रेंडिंग वीडियो