जानकारी के मुताबिक, बीएमसी (Brihamumbai Municipal Corporation) प्रशासन ने प्रतिद्वंद्वी शिवसेना गुटों के बीच उपजे तनाव के बाद मुख्यालय (BMC Headquarter) में सभी राजनीतिक दलों के कार्यालयों को सील कर दिया है। म्युनिसिपल कमिश्नर इकबाल सिंह चहल (Iqbal Singh Chahal) ने कहा, ”पुलिस के निर्देश के मुताबिक यह कदम उठाया गया है।”
चहल ने गुरुवार को बताया कि नागरिक निकाय ने बुधवार को बीएमसी मुख्यालय में हुई घटना के बाद मुंबई पुलिस के निर्देश पर यह कदम उठाया है। हेरिटेज बिल्डिंग में मौजूद बीएमसी मुख्यालय के भूतल पर सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के कार्यालय हैं।
उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना के दोनों गुटों का बुधवार शाम दक्षिण मुंबई में स्थित बीएमसी मुख्यालय में कार्यालय को लेकर आमना-सामना हुआ। जबकि, पुलिस के हस्तक्षेप करने तक परिसर में एक घंटे तक तनाव का माहौल बना रहा।
शिंदे के नेतृत्व वाली बालासाहेबंची शिवसेना की प्रवक्ता शीतल म्हात्रे (Sheetal Mhatre) ने कहा कि निकाय प्रशासन ने निकाय मुख्यालय में शिवसेना, कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और समाजवादी पार्टी के कार्यालयों को सील कर दिया है।
बताया जा रहा है कि जब विभिन्न दलों के लोग गुरुवार सुबह कार्यालय पहुंचे तो उन्होंने बीएमसी मुख्यालय के भूतल पर स्थित कई पार्टियों के कार्यालयों को सील पाया। म्हात्रे ने कहा, “हमारे यहां सुबह पहुंचने से पहले ही हमारे पार्टी कार्यालय को सील कर दिया गया था। कल शाम शिवसेना कार्यालय में हंगामे के बाद प्रशासन ने सभी पार्टियों के कार्यालयों को सील किया है।”
शिंदे गुट के उत्तर मध्य मुंबई के सांसद राहुल शेवाले (Rahul Shewale), स्थायी समिति के पूर्व अध्यक्ष यशवंत जाधव और पूर्व नगरसेवक रहीं शीतल म्हात्रे बुधवार शाम करीब 5 बजे पार्टी कार्यालय में पहुंचे तो टकराव की स्थिती उत्पन्न हो गई। दरअसल शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट ने उनकी उपस्थिति पर आपत्ति जताई, जिसके कारण बहस शुरू हो गई। दोनों गुटों के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
बता दें कि देश की सबसे अमीर महानगर पालिका बीएमसी पर लंबे समय से शिवसेना का नियंत्रण रहा है, हालांकि सभी पार्षदों का कार्यकाल इस साल मार्च में समाप्त हो गया है। इस वजह से इकबाल सिंह चहल वर्तमान में बीएमसी के प्रशासक हैं। आगामी महीनों में बीएमसी चुनाव की घोषणा हो सकती है।