एमएमआरडीए (मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी) की मंगलवार को हुई बैठक में पॉड टैक्सी चलाने का फैसला लिया गया। यह परियोजना सार्वजनिक-निजी भागीदारी के आधार पर क्रियान्वित की जाएगी। इस पर 1 हजार 16 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है। इससे बीकेसी इलाके में ट्रैफिक की समस्या तो दूर होगी ही, साथ ही प्रदूषण भी घटेगा।
मुंबई के बिजनेस हब में यह पॉड टैक्सी बांद्रा और कुर्ला के बीच चलेगी। इस संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की है। एमएमआरडीए ने बांद्रा और कुर्ला रेलवे स्टेशनों के बीच 8.8 किमी की दूरी पर पॉड टैक्सी सेवा को मंजूरी दे दी है। बयान के मुताबिक, छह यात्रियों की क्षमता वाली पॉड टैक्सी 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. बांद्रा से कुर्ला स्टेशन के बीच 38 स्टॉप होंगे।
एमएमआरडीए के अधिकारियों के मुताबिक, भीड़भाड़ वाले बांद्रा-कुर्ला मार्ग पर पॉड टैक्सी परियोजना पर 1016 करोड़ रुपये की लागत आने की उम्मीद है। अधिकारियों के मुताबिक, सभी जरूरी अनुमतियां मिलने के बाद एडवांस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम बनाने में तीन साल का समय लगगा। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस रूट पर पॉड टैक्सी के लिए टेंडर जारी करने की मंजूरी दे दी है।
अधिकारियों ने आगे कहा कि बीकेसी में हर दिन 4 लाख से अधिक लोग यात्रा करते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, 2031 तक 1.9 लाख लोगों द्वारा पॉड टैक्सी सेवा का उपयोग करने की उम्मीद है। इससे सफर की लागत 21 रुपये प्रति किमी होगी।