प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मुंबई में दो मंजिला इमारत से गिरकर 35 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, सांताक्रूज में सोमवार दोपहर एक पेड़ से गद्दा हटाने की कोशिश के दौरान मृतक की मौत हो गई। मृतक की पहचान विजय गुप्ता (Vijay Gupta) के तौर पर हुई है। मृतक अपने परिवार के साथ इमारत में रहता था।
वकोला पुलिस स्टेशन (Vakola Police) के एक अधिकारी के अनुसार, विजय गुप्ता ने बगल की इमारत में एक पेड़ पर गद्दा अटका देखा और उसे अपनी इमारत की छत पर खड़े होकर एक बांस से निकालने की कोशिश की। इस दौरान गुप्ता का संतुलन बिगड़ गया और वह इमारत से गिर गया।
घटना के बाद परिजन विजय को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डोक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि तेज हवा के कारण गद्दा पेड़ पर फंस गया था। हालांकि विजय गुप्ता के परिवार वालों ने उन्हें गद्दा नहीं हटाने को कहा, लेकिन उसने उनकी एक नहीं सुनी। गद्दा उतारने की कोशिश में वह इमारत से गिर गया। जिस वजह से उसके सिर में घातक चोटें आईं।
वकोला पुलिस ने आकस्मिक मौत (एडीआर) का मामला दर्ज किया है। मामले की आगे की जांच चल रही है। उधर इस घटना से गुप्ता परिवार सदमे में है।