scriptMPSC Exam: 30 अप्रैल को होने वाली परीक्षा का डेटा लीक, टेलीग्राम पर मिला 93 हजार छात्रों का एडमिट कार्ड? | MPSC Combine Exam 30 april data leak 93000 students admit card available on telegram | Patrika News
मुंबई

MPSC Exam: 30 अप्रैल को होने वाली परीक्षा का डेटा लीक, टेलीग्राम पर मिला 93 हजार छात्रों का एडमिट कार्ड?

MPSC Exam Data Leak: एमपीएससी के हजारों उम्मीदवारों के हॉल टिकट के लिंक को टेलीग्राम पर शेअर करने से छात्रों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है। इतना ही नहीं टेलीग्राम पर शेयर किए गए एक पोस्ट में दावा किया गया है कि छात्रों के आधार कार्ड समेत कई अन्य निजी जानकारियां भी लीक हो गई हैं।

मुंबईApr 23, 2023 / 06:22 pm

Dinesh Dubey

maharashtra_mpsc_news.jpg

महाराष्ट्र एमपीएससी एग्जाम

Maharashtra MPSC Exam: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) की परीक्षा को लेकर नए आरोप लग रहे हैं। एमपीएससी की परीक्षा 30 अप्रैल को होगी। लेकिन इस परीक्षा के एडमिट कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। छात्रों का आरोप है कि एमपीएससी की परीक्षा देने वाले करीब पांच लाख छात्रों में से 93 हजार छात्रों का एडमिट कार्ड लीक हो गया है। साथ ही एमपीएससी (MPSC) के डेटा में भी सेंधमारी के आरोप लग रहे हैं। अब इस संबंध में एमपीएससी की ओर से स्पष्टीकरण जारी किया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हजारों MPSC छात्रों के हॉल टिकट के लिंक को टेलीग्राम पर शेअर करने से छात्रों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है। इतना ही नहीं टेलीग्राम पर शेयर किए गए एक पोस्ट में दावा किया गया है कि छात्रों के आधार कार्ड समेत कई अन्य निजी जानकारियां भी लीक हो गई हैं। एमपीएससी द्वारा इन सभी मामलों पर तत्काल ध्यान दिया गया है। एक बयान में एमपीएससी ने कहा कि छात्रों का कोई निजी डेटा लीक नहीं हुआ है। केवल हॉल टिकट का लिंक आउट हुआ है।
यह भी पढ़ें

Maharashtra MPSC Result: एमपीएससी ने जारी की ग्रुप-सी मेन्स पेपर की फाइनल आंसर-की, यहां करें चेक

टेलीग्राम पर शेयर किए गए लिंक में एमपीएससी की ग्रुप-ब और ग्रुप-क की संयुक्त परीक्षा में बैठने वाले 90 हजार से ज्यादा छात्रों के हॉल टिकट की डिटेल्स है। दो दिन पहले ही एमपीएससी ने छात्रों का हॉल टिकट ऑनलाइन जारी किया था।
टेलीग्राम पोस्ट में सभी छात्रों के हॉल टिकट एक ही लिंक पर साझा किए गए है और साथ ही MPSC उम्मीदवारों के ऑनलाइन पोर्टल लॉगिन, फी रसीद, अपलोड किए गए दस्तावेज, आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी और अन्य जानकारी उपलब्ध होने का दावा किया गया है। इतना ही नहीं यह भी दावा किया गया कि 30 तारीख को होने वाली प्रारंभिक परीक्षा का प्रश्नपत्र भी उपलब्ध है।
https://twitter.com/mpsc_office/status/1650042215295758337?ref_src=twsrc%5Etfw
टेलीग्राम पोस्ट वायरल होने पर आयोग ने इसका संज्ञान लिया है। MPSC ने इस संबंध में स्पष्टीकरण दिया है और कहा है कि उम्मीदवारों का व्यक्तिगत डेटा लीक नहीं हुआ है। एमपीएससी ने कहा कि सिर्फ उम्मीदवारों के हॉल टिकट का लिंक शेयर किया गया है। एमपीएससी ने ट्वीट कर स्पष्ट कहा है कि प्रश्नपत्र लीक होने का दावा झूठा है।
खबर है की महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग उम्मीदवारों के हॉल टिकट वायरल होने के मामले की जांच कर रहा है। इस संबंध में जल्द केस दर्ज कराया जाएगा।

Hindi News / Mumbai / MPSC Exam: 30 अप्रैल को होने वाली परीक्षा का डेटा लीक, टेलीग्राम पर मिला 93 हजार छात्रों का एडमिट कार्ड?

ट्रेंडिंग वीडियो