scriptमुंबई में 28 हजार से ज्यादा बच्चे बीमार, BMC की हेल्थ स्क्रीनिंग में हुआ चौंकाने वाला खुलासा | More than 28000 children of Mumbai have issues shocking revelation in BMC's health screening drive | Patrika News
मुंबई

मुंबई में 28 हजार से ज्यादा बच्चे बीमार, BMC की हेल्थ स्क्रीनिंग में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

बीएमसी के एक अधिकारी ने कहा, ‘आमतौर पर हम बीएमसी के स्कूलों के छात्रों की जांच करते हैं, लेकिन इस बार इस अभियान के तहत हम 18 साल की उम्र तक के सभी बच्चों की जांच कर रहे हैं।’

मुंबईMar 13, 2023 / 05:47 pm

Dinesh Dubey

student_school_children.jpg

महाराष्ट्र में बदलेगी स्कूल की टाइमिंग

Mumbai News: बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने करीब तीन साल के अंतराल के बाद एक बार फिर शहर में बच्चों की हेल्थ स्क्रीनिंग शुरू की है। इस दौरान बीएमसी के स्वास्थ्य विभाग ने स्कूली बच्चों की बीमारियों की जांच की। कोविड-19 महामारी के कारण इस महत्वपूर्ण काम को रोका गया था। इस बार स्कूली बच्चों के साथ-साथ नगर निकाय किशोरों की भी स्क्रीनिंग कर उनके सेहत की जानकारी जुटा रही है। अब तक जिन लोगों की जांच की गई उनमें से सात प्रतिशत लोग स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न समस्याओं से पीड़ित पाए गए हैं, जिनमें से अधिकांश मामूली बीमारी हैं।
मुंबई में ‘जागरूक माता-पिता, स्वस्थ बच्चे’ अभियान की शुरुआत 9 फरवरी से की गई। अभियान के तहत 18 वर्ष और उससे कम उम्र के बच्चों की जांच की जा रही है। बीएमसी के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 3 मार्च तक 4,40,930 बच्चों की जांच की गई, जिसमें 28,931 बच्चे बीमार पाए गए।
यह भी पढ़ें

Mumbai: फिल्म एक्ट्रेस नगमा हुईं सायबर फ्रॉड का शिकार, शातिर ठगों ने ऐसे लगाया चूना

एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा, ‘आमतौर पर हम बीएमसी के स्कूलों के छात्रों की जांच करते हैं, लेकिन इस बार इस अभियान के तहत हम 18 साल की उम्र तक के सभी बच्चों की जांच कर रहे हैं। अधिकांश बच्चे और किशोर जिन्हें समस्याएँ थीं, उनमें डेंटल, त्वचा, आंख और ऊपरी श्वसन पथ का संक्रमण के मामले सबसे अधिक है। हम यह पता लगा रहे है कि क्या इन बच्चों में किसी को कोई बड़ी बीमारी तो नहीं है। हमने बच्चों को आगे के इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में रेफर कर दिया है।”
बीएमसी के अनुसार, स्क्रीनिंग के लिए 265 टीमों का गठन किया गया है। जिसमें 32 टीमें स्कूलों के लिए, 161 टीमें वार्डों के लिए है। जबकि 72 टीमों में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के सदस्य शामिल हैं।

स्क्रीन किए गए बच्चों की संख्या

अब तक 0 से 6 साल के 1,70,252 बच्चों और 6 से 10 साल के 94,903 और 10 से 18 साल के 1,75,775 बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई है।

Hindi News / Mumbai / मुंबई में 28 हजार से ज्यादा बच्चे बीमार, BMC की हेल्थ स्क्रीनिंग में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो