जानकारी के अनुसार, लॉटरी में शामिल 4,655 घरों में से 984 घर प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister Awas Yojana) का हिस्सा हैं। जबकि 1,453 घर वो है, जो पुनर्विकास परियोजनाओं के माध्यम से म्हाडा को मिले हैं। जबकि 152 घर बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार विभिन्न आवास परियोजनाओं का हिस्सा हैं। बोर्ड निम्न और मध्यम आय वर्ग की श्रेणियों के लिए 14 लैंड पार्सल भी उपलब्ध करवा रहा है। इस लॉटरी में म्हाडा 2,048 घर पहले आओ-पहले पाओ कैटेगरी में बेच रहा हैं।
कोंकण बोर्ड के किफायती घर और भूमि पार्सल ठाणे, पालघर, रायगढ़, सिंधुदुर्ग और रत्नागिरी जिलों में स्थित हैं। म्हाडा ने इन घरों की कीमत 14 लाख रुपये से 41 लाख रुपये के बीच बतायी हैं, जबकि भूमि पार्सल (Land Parcel) 7 लाख रुपये के मूल्य के हैं। मुंबई से नजदीक ठाणे, पंचपखाड़ी, शिलफाटा, बदलापुर, अंबरनाथ, कल्याण, पालघर, वसई, विरार आदी जगहों पर है।
म्हाडा के फ्लैट खरीदने के इच्छुक व्यक्ति 10 अप्रैल तक लॉटरी ड्रा में भाग लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड 5 मई को शाम 6 बजे वैध आवेदकों की अंतिम सूची जारी करेगी। जबकि ड्रॉ 10 मई को सुबह 10 बजे ठाणे में आयोजित किया जाएगा। जहां घरों के विजेताओं के नामों की घोषणा की जाएगी।
म्हाडा के नए नियम के तहत, इस बार से आवेदक को फ्लैट के लिए आवेदन करते समय ही सभी दस्तावेज जमा करने होंगे। उसके अनुसार ही अपात्र आवेदको को सॉफ़्टवेयर की मदद से छांटा जायेगा और फिर आवेदकों की अंतिम सूची निकली जाएगी। इससे पहले, लॉटरी के परिणाम घोषित होने के बाद विजेता आवेदकों को अपने दस्तावेज देने पड़ते थे।
आज से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदक जो अन्य बोर्ड के लकी ड्रॉ में सफल नहीं हो पाए वह फिर से लॉटरी में भाग ले सकते हैं। लॉटरी ड्रा ठाणे के काशीनाथ घनेकर हॉल (Kashinath Ghanekar Hall) में आयोजित किया जाएगा।
म्हाडा लॉटरी 2023 के लिए आवेदन कैसे करें? (MHADA Lottery 2023 How To Apply)
MHADA lottery 2023 के आवेदकों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.mhada.gov.in/en पर पंजीकरण करना होगा।
फिर आवेदकों को ‘लॉटरी और योजना का चयन’ करना होगा।
अंतिम चरण में नेट बैंकिंग के माध्यम से लॉटरी पंजीकरण के लिए शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा।
आवेदकों को उनके आय वर्ग के आधार पर लॉटरी पंजीकरण शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।