मिली जानकारी के मुताबिक, आग न्यू तिलक नगर इलाके के रेल व्यू बिल्डिंग में लगी है। आग तेजी से इमारत की कुछ मंजिलों तक पहुंच गई है। स्थानीय लोगों ने फायर बिग्रेड के पहुंचने तक आग में फंसे लोगों को बचाने का प्रयास किया। फिलहाल दमकलकर्मी आग बुझाने का काम कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि आग दोपहर करीब पौने तीन बजे लगी। चेंबूर पूर्व में स्थित लोकमान्य तिलक टर्मिनल के पास न्यू तिलक नगर इलाके में रहवासी इमारत में आग लग गई। खबर है कि आग 13 मंजिला इमारत की बारहवीं मंजिल पर लगी। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं।
दमकल कर्मियों के पहुंचने से पहले ही आग ने विकराल रूप ले लिया था। आसमान में धुएं का गुबार दिखाई दे रहा था। इस दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने आग में फंसी एक महिला को बचाने में कामयाबी हासिल की। बताया जा रहा है कि यह महिला उसी घर में फंसी थी जहां आग लगी थी। उसे खिड़की से बचाया गया। इमारत में कई फंसे हुए हैं। आग बुझाने के प्रयास जारी है।