Maratha Andolan: सीएम शिंदे को झटका, मराठा आरक्षण के लिए शिवसेना सांसद ने दिया इस्तीफा
मैं सुरक्षित हूं- MLA सोलंके
अपने बीड आवास पर हुए हमले पर विधायक प्रकाश सोलंके ने कहा, “जब हमला हुआ तब मैं अपने घर के अंदर मौजूद था। सौभाग्य से मेरे परिवार का कोई भी सदस्य या कर्मचारी घायल नहीं हुआ है। हम सभी सुरक्षित हैं लेकिन आग के कारण संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है।”
गलत दिशा में जा रहा आंदोलन- शिंदे
मराठा प्रदर्शनकारियों द्वारा एनसीपी (अजित पवार) विधायक प्रकाश सोलंके के बीड आवास पर हमले पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “मनोज जरांगे पाटील को इस तथ्य पर ध्यान देना चाहिए कि यह विरोध क्या मोड़ ले रहा है। यह गलत दिशा में जा रहा है।” इससे पहले सीएम शिंदे ने आज सुबह मुंबई के सह्याद्री गेस्ट हाउस में मराठा आरक्षण पर कैबिनेट उप-समिति की बैठक की अध्यक्षता की। सीएम ने कहा, हम मराठा आरक्षण देने के लिए जस्टिस शिंदे समिति की रिपोर्ट को औपचारिक रूप से स्वीकार करेंगे और राजस्व विभाग द्वारा कुनबी जाति प्रमाण पत्र जारी करने के आदेश जारी किया जाएगा।
सुप्रिया सुले ने सरकार को घेरा
अजित पवार गुट के विधायक प्रकाश सोलंके के बीड आवास पर हुए हमले पर शरद पवार गुट की सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, “महाराष्ट्र में जो ट्रिपल ईंजन की सरकार है, ये उनकी विफलता का सबूत है। आज एक विधायक का घर जलाया जाता है, गृह मंत्रालय क्या कर रहा है और गृह मंत्री क्या कर रहे हैं? ये उनकी जिम्मेदारी है।” दरअसल, जब यह घटना हुई तब महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए रायपुर में थे।
रामदास अठावले का सुले पर निशाना
एनसीपी (शरद पवार गुट) सांसद सुप्रिया सुले के बयान पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, “उनके (प्रकाश सोलंके) घर पर हमला हुआ और आग लगा दी गई जो कि गलत हुआ… शिंदे कमेटी की रिपोर्ट जल्द ही आएगी… जरांगे पाटिल बोल रहे हैं कि हम शांति से आंदोलन कर रहे हैं लेकिन किसी के घर पर इस तरह का हमला करना बिलकुल ठीक नहीं है। सुप्रिया सुले के आरोप में तथ्य नहीं है। सरकार फेल हो गई है ये बोलना ठीक नहीं है। जब उनकी और कांग्रेस की गठबंधन सरकार थी तब से ये मांग उठ रही है, लेकिन तब उन्होंने कोई निर्णय नहीं लिया गया।”