scriptMaharastra News: अमृता फडणवीस ने ठुकराया ट्रैफिक क्लीयरेंस व्हीकल, कहा- आम मुंबईकरों सी जिंदगी है पसंद | Maharastra News: Amrita Fadnavis turned down traffic clearance vehicle, said – life is like common Mumbaikars | Patrika News
मुंबई

Maharastra News: अमृता फडणवीस ने ठुकराया ट्रैफिक क्लीयरेंस व्हीकल, कहा- आम मुंबईकरों सी जिंदगी है पसंद

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की वाइफ अमृता फडणवीस ने उन्हें जो वाई प्लस सुरक्षा के साथ ट्रैफिक क्लीयरेंस पायलट व्हीकल उपलब्ध करवाई गई थी, उसे ठुकरा दिया है। उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। अमृता ने कहा कि वह एक आम नागरिक की तरह जीना चाहती हैं।

मुंबईNov 02, 2022 / 09:42 pm

Siddharth

amruta_fadnavis.jpg

Amruta Fadnavis

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस की वाइफ अमृता फडणवीस ने उन्हें दी गई Y प्लस सुरक्षा के बाद ट्रैफिक क्लीयरेंस पायलट व्हीकल की सुविधा ठुकरा दी है। इस बात की जानकारी अमृता फडणवीस ने ट्वीट कर दी है। अमृता फडणवीस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर ट्वीट करके कहा है कि वे एक आम मुंबईकरों की तरह अपनी जिंदगी जीना चाहती हैं। अब तक अमृता फडणवीस को X श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी। लेकिन गुप्तचर विभाग की रिपोर्ट में सिक्योरिटी थ्रेट को देखते हुए उन्हें Y प्लस दर्जे की सुरक्षा देने का निर्णय किया गया।
इसके साथ ही अमृता फडणवीस को ट्रैफिक क्लीयरेंस पायलट व्हीकल की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। इसी व्यवस्था को अमृता फडणवीस ने यह कहते हुए ठुकरा दिया है कि वे एक आम मुंबईकरों की तरह ही जिंदगी जीना चाहती हैं। इस सुविधा में जब वे सड़कों से गुजरतीं तो यह ट्रैफिक क्लीयरेंस व्हीकल में नियुक्त जवान ट्रैफिक पुलिस से को ऑर्डिनेट कर सड़कें खाली करवाने के लिए कहता और जहां से वे गुजरतीं, उनके लिए आवाजाही रोक दी जाती हैं।
यह भी पढ़ें

Maharashtra News: 20 साल और 350 मुकदमे, जानें कौन हैं बच्चू कडू जिन्होंने सीएम शिंदे का सिंहासन हिला दिया

बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर अमृता फडणवीस ने ट्वीट कर कहा कि मैं एक आम मुंबईकर हूं और मुझे वैसा ही रहना ज्यादा अच्छा लगता है। मैं मुंबई पुलिस को विनम्रता के साथ यह कहना चाहती हूं कि कृपया मुझे ट्रैफिक क्लीयरेंस पायलट व्हीकल ना दें। मुंबई की ट्रैफिक की हालत पहले ही खराब है। लेकिन सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में शुरू हुए इंफ्रास्ट्रक्चर और डेवलपमेंट के प्रोजेक्ट्स से इससे जल्दी राहत मिलेगी।
https://twitter.com/hashtag/Mumbai?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की वाइफ अमृता फडणवीस को अब तक X कैटेगरी की सुरक्षा मिली थी। लेकिन राज्य के गुप्तचर विभाग की रिपोर्ट के बाद अब उन्हें Y प्लस सुरक्षा प्रदान कर दिया गया हैं। Y प्लस सुरक्षा के तहत उन्हेंनकी सुरक्षा में एक एस्कॉर्ट वैन और पांच पुलिस कर्मचारी तैनात रहेंगे। पुलिस सुरक्षा उन्हें 24 घंटे मिलेगी।
बता दें कि ये निर्णय उनके पति देवेंद्र फडणवीस के गृह विभाग ने ही किया था। गुप्तचर विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, एक दक्षता समिति की बैठक में यह फैसला किया गया था। देवेंद्र फडणवीस ने यह भी साफ किया है कि Y प्लस सुरक्षा की मांग भी अमृता फडणवीस ने नहीं की थी। यह सुरक्षा उन्हें राज्य के इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के आधार पर खतरों को मद्देनजर रखते हुए उच्च स्तरीय समिति की बैठक में लिया गया था।

Hindi News / Mumbai / Maharastra News: अमृता फडणवीस ने ठुकराया ट्रैफिक क्लीयरेंस व्हीकल, कहा- आम मुंबईकरों सी जिंदगी है पसंद

ट्रेंडिंग वीडियो