महाराष्ट्र में अभी नहीं गई ठंड, नासिक-जलगांव समेत इन जिलों के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट
Maharashtra Pune Weather News: पुणे में भी पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ सकता है। जबकि मराठवाड़ा के लातूर और नांदेड़ में भी मौसम विभाग द्वारा न्यूनतम तापमान में बड़ी गिरावट आने की भविष्यवाणी की गई है।
Maharashtra Weather Forecast: फरवरी महीने का दूसरा सप्ताह बीतने वाला है और पूरे देश के मौसम में तेजी से बदलाव होता दिखाई दे रहा है। दिन में धूप निकलने के कारण धीरे-धीरे लोगों को ठंड से राहत मिल रही है, हालांकि रात के समय अभी भी तापमान में कुछ कमी देखी जा रही है। जबकि पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं के कारण तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। मौसम विभाग की माने तो महाराष्ट्र में सर्दी का एक और छोटा सा दौर होगा यानी राज्य से अभी ठंड गई नहीं है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने ताजा भविष्यवाणी में बताया कि 13-14 फरवरी को मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और विदर्भ के कुछ हिस्सों सहित राज्य में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। जबकि इसका असर उत्तरी विदर्भ और उत्तरी मध्य महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में ज्यादा देखें को मिलेगा।
आईएमडी के पूर्वानुमान (IMD Forecast) के अनुसार, राज्यभर में अगले हफ्ते (कुछ दिन तक) एकबार फिर ठंड में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है। राज्य के कई हिस्सों में इस दौरान पारा एक अंक में दर्ज होने का अनुमान है। दरअसल राज्य में ठंडी हवाएं एक बार फिर वापसी कर रहीं है और नतीजतन पारा लुढ़केगा और अधिकतम तापमान में भी कमी आ सकती है।
महाराष्ट्र में तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है। कभी सर्द मौसम तो कभी बादल तो कभी कड़ी धूप रहने से गर्मी का अहसास हो रहा है। तापमान में इस उतार-चढ़ाव का असर कृषि फसलों पर भी पड़ रहा है। इस बीच, मौसम विभाग ने 12, 13 और 14 फरवरी को राज्य में न्यूनतम तापमान में गिरावट का अनुमान जताया है। इससे उत्तरी विदर्भ और उत्तरी महाराष्ट्र में ठंड का कहर सबसे अधिक रहने की संभावना है।
इन जिलों में ठंड ज्यादा बढ़ने का अनुमान
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार जलगांव (Jalgaon), औरंगाबाद (Aurangabad), जालना (Jalna) और नासिक (Nashik) में तापमान में एक बार फिर गिरावट आने की संभावना है। मौसम विभाग ने इन जिलों में सिंगल डिजिट (एकल अंक) में तापमान रहने की संभावना जताई है।
पुणे में भी पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ सकता है। जबकि मराठवाड़ा के लातूर और नांदेड़ में भी मौसम विभाग द्वारा न्यूनतम तापमान में बड़ी गिरावट आने की भविष्यवाणी की गई है। पिछले कुछ दिनों में प्रदेशभर में ठंड के प्रकोप से राहत मिली थी। लेकिन अब मौसम विभाग ने फिर से राज्यभर में ठंड बढ़ने की भविष्यवाणी की है।
Hindi News / Mumbai / महाराष्ट्र में अभी नहीं गई ठंड, नासिक-जलगांव समेत इन जिलों के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट