महाराष्ट्र में झमाझम बारिश जारी, मुंबई-ठाणे, पालघर समेत अन्य जिलों का जानें हाल, कब मिलेगी राहत?
मौसम विभाग ने अगस्त से सितंबर के बीच महाराष्ट्र में औसत से कम बारिश की भविष्यवाणी की है। मॉनसून के दौरान अल नीनो का प्रभाव बढ़ने का अनुमान है। लेकिन दूसरी ओर यह अनुमान लगाया गया है कि आईओडी सकारात्मक रहेगा। पिछले दो महीनों में अल नीनो का मॉनसून पर खासा प्रभाव नहीं पड़ा था, जिस वजह से जून के आखिरी सप्ताह और जुलाई महीने में जमकर बरसात हुई।3 दिन के लिए बारिश का अलर्ट!
मुंबई और पुणे समेत राज्य के सभी हिस्सों में पिछले दो दिनों में बारिश में कमी आई है। लेकिन अगस्त के पहले हफ्ते में तीन दिनों तक भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने 2, 3 और 4 अगस्त को महाराष्ट्र के कई हिस्सों में जोरदार बारिश की संभावना जताई है। आईएमडी का पूर्वानुमान है कि राज्य में अगस्त माह के अधिकतर दिन शुष्क ही रहेंगे। मौसम विभाग ने कहा है कि अगस्त के पहले सप्ताह को छोड़कर राज्य में बारिश होने की संभावना कम है।
महाराष्ट्र में अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम का हाल, देखें IMD का पूर्वानुमान-