scriptमहाराष्ट्र: जुलाई की तरह अगस्त में भी होगी झमाझम बारिश? जानिए मौसम विभाग ने क्या कहा | Maharashtra weather forecast for August less rain expected says IMD | Patrika News
मुंबई

महाराष्ट्र: जुलाई की तरह अगस्त में भी होगी झमाझम बारिश? जानिए मौसम विभाग ने क्या कहा

Maharashtra Rain Alert: मौसम विभाग ने बताया कि अगस्त के पहले सप्ताह को छोड़कर महाराष्ट्र में बारिश होने की संभावना कम है। अगस्त महीने के अधिकतर दिन शुष्क रहने की संभावना है।

मुंबईJul 31, 2023 / 08:21 pm

Dinesh Dubey

mumbai_monsoon_rains.jpg

मुंबई में तेज बारिश के बीच बड़े हादसे

Maharashtra Weather Forecast: मुंबई समेत महाराष्ट्र के कोंकण, विदर्भ क्षेत्रों में जुलाई महीने में मूसलाधार बारिश हुई। इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भविष्यवाणी की है कि देशभर में अगस्त महीने में औसत से कम बारिश होगी। अगले दो महीने तक मॉनसून सामान्य रहने की संभावना है। जबकि मुंबई में 31 जुलाई तक 2318 मिमी से अधिक बारिश दर्ज हुई है।
मौसम विभाग ने अगस्त और सितंबर के लिए पूर्वानुमान जारी किया है। इसके मुताबिक, मॉनसून के दौरान अल-नीनो का प्रभाव बढ़ने का अनुमान है। जिस वजह से अगले दो महीनों में औसत से कम बारिश होने का अनुमान जताया गया है। IMD ने भविष्यवाणी की है कि महाराष्ट्र में अगस्त का महीना शुष्क रहेगा। जबकि अगस्त के पहले सप्ताह के बाद राज्य में अच्छी बारिश की संभावना कम है।
यह भी पढ़ें

महाराष्ट्र में झमाझम बारिश जारी, मुंबई-ठाणे, पालघर समेत अन्य जिलों का जानें हाल, कब मिलेगी राहत?

मौसम विभाग ने अगस्त से सितंबर के बीच महाराष्ट्र में औसत से कम बारिश की भविष्यवाणी की है। मॉनसून के दौरान अल नीनो का प्रभाव बढ़ने का अनुमान है। लेकिन दूसरी ओर यह अनुमान लगाया गया है कि आईओडी सकारात्मक रहेगा। पिछले दो महीनों में अल नीनो का मॉनसून पर खासा प्रभाव नहीं पड़ा था, जिस वजह से जून के आखिरी सप्ताह और जुलाई महीने में जमकर बरसात हुई।

3 दिन के लिए बारिश का अलर्ट!

मुंबई और पुणे समेत राज्य के सभी हिस्सों में पिछले दो दिनों में बारिश में कमी आई है। लेकिन अगस्त के पहले हफ्ते में तीन दिनों तक भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने 2, 3 और 4 अगस्त को महाराष्ट्र के कई हिस्सों में जोरदार बारिश की संभावना जताई है। आईएमडी का पूर्वानुमान है कि राज्य में अगस्त माह के अधिकतर दिन शुष्क ही रहेंगे। मौसम विभाग ने कहा है कि अगस्त के पहले सप्ताह को छोड़कर राज्य में बारिश होने की संभावना कम है।
वहीँ, विदर्भ और मध्य महाराष्ट्र और कोंकण में भारी बारिश की आशंका है। विदर्भ में 2 अगस्त को कुछ जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। 3 अगस्त को कोंकण और मध्य महाराष्ट्र के घाट इलाकों में मूसलाधार बारिश की आशंका है। 4 अगस्त को मराठवाडा के संभाजीनगर, जालना और परभणी में बिजली गिरने के साथ बारिश होने की संभावना है।

महाराष्ट्र में अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम का हाल, देखें IMD का पूर्वानुमान-

https://twitter.com/RMC_Mumbai/status/1685945562548649984?ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Mumbai / महाराष्ट्र: जुलाई की तरह अगस्त में भी होगी झमाझम बारिश? जानिए मौसम विभाग ने क्या कहा

ट्रेंडिंग वीडियो