भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, महाराष्ट्र में मॉनसून की सक्रियता बढ़ी है। आईएमडी ने गुरूवार तक राज्य में बारिश का जोर बरकरार रहने का अनुमान जताया है। इस दौरान कई जिलों में मूसलाधार बारिश भी होगी। वहीँ, इस मुंबई और आसपास के जिलो ठाणे, पालघर, रायगढ़ में भी अच्छी बारिश हो रही है। बारिश का इंतजार कर रहे मराठवाडा क्षेत्र में भी व्यापक बारिश हुई है।
वर्तमान में सिक्किम से मध्य महाराष्ट्र तक तीव्र कम दबाव की बेल्ट बनी है। इसके प्रभाव से बारिश की तीव्रता अभी और बढ़ सकती है। मौसम विभाग की ओर से राज्य में गुरुवार तक के लिए अलग-अलग जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
वहीँ, आईएमडी ने आज (रविवार) आंधी-गरज के साथ भारी बारिश की संभावना जताते हुए पूरे महाराष्ट्र के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 27 सितंबर को उस्मानाबाद, बीड और सोलापुर में आंधी तूफान, बिजली चमकने के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई है और येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि, 28 सितंबर को सतारा, कोल्हापुर और सिंधुदुर्ग में अलग-अलग स्थानों पर मूसलाधार बारिश की भविष्यवाणी की गयी है।
बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना है। इसलिए महाराष्ट्र में भारी से बहुत भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि बारिश की तीव्रता 27-28 सितंबर तक जारी रहेगी।