scriptमहाराष्ट्र के किसानों को नहीं भेजा गया नोटिस, न ही जमीन पर दावा ठोका- वक्फ बोर्ड | Maharashtra Waqf Board denied report of issue notice to Latur farmers for land | Patrika News
मुंबई

महाराष्ट्र के किसानों को नहीं भेजा गया नोटिस, न ही जमीन पर दावा ठोका- वक्फ बोर्ड

Waqf Board : नोटिस में दावा किया गया है कि लातूर के किसानों की 300 एकड़ जमीन वक्फ बोर्ड की है।

मुंबईDec 10, 2024 / 08:09 pm

Dinesh Dubey

farmer
Maharashtra Waqf Board : महाराष्ट्र में लातूर जिले के किसानों को वक्फ बोर्ड से नोटिस मिलने के मामले में नया मोड़ आ गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो लातूर के किसानों की 300 एकड़ जमीन को वक्फ बोर्ड का बताया गया है। इसको लेकर औरंगाबाद के कोर्ट में याचिका दायर की गई है, जिस पर 20 दिसंबर को सुनवाई होगी। इस बीच, महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड की ओर से साफ कहा गया है कि उन्होंने लातूर के किसी किसान को नोटिस जारी नहीं किया है।
लातूर के किसानों को वक्फ बोर्ड से नोटिस मिलने की खबरों पर महाराष्ट्र राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष समीर काजी ने कहा, ”इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है, क्योंकि वक्फ बोर्ड ने किसी भी किसान को कोई नोटिस नहीं भेजा है। लेकिन हमें पता चला है कि वक्फ ट्रिब्यूनल में किसी के द्वारा दायर अपील पर किसानों को नोटिस जारी किया गया है। ट्रिब्यूनल कोर्ट एक न्यायिक निकाय और अपीलीय प्राधिकारी है जिसकी भूमिका हमसे अलग है… लेकिन वक्फ बोर्ड की बदनामी हो रही है।”
काजी ने आगे कहा, “महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड ने न तो किसी किसान को नोटिस जारी किया है और न ही किसी जमीन पर दावा किया है। हमारे जिला वक्फ अधिकारी और वक्फ बोर्ड के लोग एक समिति बनाकर इस मामले की जांच करेंगे।”

क्या है पूरा मामला?

बताया जा रहा है कि संभाजीनगर के वक्फ बोर्ड की ओर से अहमदपुर में 103 किसानों की 300 एकड़ पुश्तैनी जमीन पर दावा किया गया है। इसलिए किसानों को नोटिस भेजा गया है।
यह भी पढ़ें

किसानों की 300 एकड़ जमीन पर वक्फ बोर्ड का दावा, एकनाथ शिंदे बोले- हम अन्याय नहीं होने देंगे

वक्फ ट्रिब्यूनल की तरफ से औरंगाबाद की अदालत में याचिका संख्या 17/2024 के तहत तलेगांव के 103 किसानों की जमीन पर दावा किया गया है। उन किसानों को नोटिस भी जारी किया गया है। नोटिस मिलने के बाद से लातूर के तलेगांव के किसानों में डर का माहौल है। उन्होंने सरकार से दखल देने की मांग की है।

Hindi News / Mumbai / महाराष्ट्र के किसानों को नहीं भेजा गया नोटिस, न ही जमीन पर दावा ठोका- वक्फ बोर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो