मंत्रियों का मानना है कि इस बंगले में जो भी मंत्री गया है या तो उसकी कुर्सी चली जाती है या किसी घोटाले में उसका नाम आ जाता है। अब यह बंगला शिंदे खेमे के मंत्री दीपक केसरकर को अलॉट किया गया है। वहीं, इस मामले में दीपक केसरकर का कहना है कि इस बंगले को लेकर लोगों की कुछ भी धारणा हो लेकिन इस बंगले में एनसीपी प्रमुख शरद पवार रहे हैं जो आज देश के बड़े नेता हैं। इसी बंगले में शंकरराव चव्हाण रहे जो आगे चलकर महाराष्ट्र के सीएम बने और वर्षा बंगले शिफ्ट हो गए।
दीपक केसरकर ने आगे कहा कि मैं इस अंधविश्वास को नहीं मानता हूं। शिंदे सरकार में भी रामटेक बंगले को लेने के लिए किसी भी मंत्री ने इच्छा जाहिर नहीं की थी। आज मैंने भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की है मैं 28 तारीख को इस बंगले में रहने आ जाऊंगा।
इन मंत्रियों को अलॉट किया गया है ये बंगला: बता दें कि बीजेपी के दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे के पास यह बंगला हुआ करता था, लेकिन 1999 में नाम विवादों में आने के बाद गोपीनाथ मुंडे को इस्तीफ़ा देना पड़ा था। इसके बाद साल 1999 में कांग्रेस और एनसीपी की सरकार में नेता छगन भुजबल को यह बंगला एलॉट दिया गया था, जिनका तेलगी घोटाले में नाम आने के बाद जेल जाना पड़ा।
वहीं, साल 2014 में जब राज्य में बीजेपी की सरकार बनी थीं, तब एकनाथ खडसे को मंत्री बनाया गया और रामटेक बंगला खड़से अलॉट किया गया था। लेकिन बाद में खड़से पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगे, जिसके बाद उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। इसके बाद साल 2019 में जब कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना की सरकार बनी तो एक बार फिर से छगन भुजबल को रामटेक बंगला दिया गया। इसी बीच ढाई साल में ही महा विकास आघाडी सरकार गिर गई और छगन भुजबल के हाथों से मंत्री पद के साथ-साथ बंगला भी चला गया।