मिली जानकारी के मुताबिक, सोमंथली में लगातार तेज बारिश के कारण अचानक नाले में पानी की तेज धारा बही और रात के समय उसकी चपेट में वहां से गुजर रही एक कार आ गई। इस कार में माण तालुका के वारुगड के निवासी 38 वर्षीय छगन उत्तम मदने और उनकी 12 साल की बेटी प्रांजल छगन थी। कार पानी के साथ बह गई और दोंनों को गाड़ी से बाहर आने का मौका ही नहीं मिला। यह भी पढ़े-
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद सुबह में इस कार को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया। कार से पिता-पुत्री के शव को बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने शवों को आगे की कार्रवाई के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है।
सतारा जिले के कई स्थानों पर सोमवार को भारी बारिश हुई। फलटन तालुक में भी मूसलाधार बारिश हुई, जिससे यहाँ सोमंथली में मौजूद नाला भर गया था और उफान मारने लगा। माना जा रहा है कि अंधेरा होने के कारण कार चला रहे छगन को पानी की तेज धारा का सही अनुमान नहीं लगा। इस वहज से कार पानी में डूब गई। इस घटना में पिता-पुत्री की मौत हो गई। पता चला है कि वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने कार को पानी में बहते देखा था।
वहीँ, पुणे शहर में बारिश के कारण कई लोगों के घरों में पानी घुस गया है और भारी नुकसान हुआ है। शहर में सुबह से ही बारिश जारी है। जिले में बारामती तालुका के अंजनगांव का संपर्क कट गया है। करहा नदी (Karha River) के किनारे बसे कई गांव जलमग्न हो गए हैं। जबकि कन्हान नदी पर बने बांध का गेट नहीं खोलने से नदी का प्रवाह बदल गया है। इसलिए बारामती-पुणे हाईवे फिलहाल बंद है।