scriptमहाराष्ट्र में बारिश बनी आफत! सातारा में बाढ़ के पानी में डूबी कार, पिता-बेटी की दर्दनाक मौत | Maharashtra rain Car submerged in flood water in Satara father and daughter died | Patrika News
मुंबई

महाराष्ट्र में बारिश बनी आफत! सातारा में बाढ़ के पानी में डूबी कार, पिता-बेटी की दर्दनाक मौत

Maharashtra Satara News: सोमंथली में लगातार तेज बारिश के कारण अचानक नाले में पानी की तेज धारा बही और रात के समय उसकी चपेट में वहां से गुजर रही एक कार आ गई। इस कार में माण तालुका के वारुगड के दो लोग थे।

मुंबईOct 18, 2022 / 03:29 pm

Dinesh Dubey

Satara flood Video

सातारा में बाढ़ के पानी में डूबी कार

Satara Flood: मानसून की वापसी से पहले महाराष्ट्र के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है। बीती रात पुणे (Pune News) और सातारा (Satara News) जिले के कई हिस्सों में बारिश ने खूब कहर बरपाया। इस बीच, सतारा जिले के फलटन के सोमंथली में बारिश के कारण बड़ा हादसा हो गया है और दो लोगों की मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक, सोमंथली में लगातार तेज बारिश के कारण अचानक नाले में पानी की तेज धारा बही और रात के समय उसकी चपेट में वहां से गुजर रही एक कार आ गई। इस कार में माण तालुका के वारुगड के निवासी 38 वर्षीय छगन उत्तम मदने और उनकी 12 साल की बेटी प्रांजल छगन थी। कार पानी के साथ बह गई और दोंनों को गाड़ी से बाहर आने का मौका ही नहीं मिला। यह भी पढ़े-
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद सुबह में इस कार को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया। कार से पिता-पुत्री के शव को बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने शवों को आगे की कार्रवाई के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है।
सतारा जिले के कई स्थानों पर सोमवार को भारी बारिश हुई। फलटन तालुक में भी मूसलाधार बारिश हुई, जिससे यहाँ सोमंथली में मौजूद नाला भर गया था और उफान मारने लगा। माना जा रहा है कि अंधेरा होने के कारण कार चला रहे छगन को पानी की तेज धारा का सही अनुमान नहीं लगा। इस वहज से कार पानी में डूब गई। इस घटना में पिता-पुत्री की मौत हो गई। पता चला है कि वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने कार को पानी में बहते देखा था।
https://twitter.com/hashtag/NewsUpdates?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
वहीँ, पुणे शहर में बारिश के कारण कई लोगों के घरों में पानी घुस गया है और भारी नुकसान हुआ है। शहर में सुबह से ही बारिश जारी है। जिले में बारामती तालुका के अंजनगांव का संपर्क कट गया है। करहा नदी (Karha River) के किनारे बसे कई गांव जलमग्न हो गए हैं। जबकि कन्हान नदी पर बने बांध का गेट नहीं खोलने से नदी का प्रवाह बदल गया है। इसलिए बारामती-पुणे हाईवे फिलहाल बंद है।

Hindi News / Mumbai / महाराष्ट्र में बारिश बनी आफत! सातारा में बाढ़ के पानी में डूबी कार, पिता-बेटी की दर्दनाक मौत

ट्रेंडिंग वीडियो