महाराष्ट्र में बजा चुनावी बिगुल, 5 नवंबर को होगा ग्राम पंचायत चुनाव, इस दिन आएंगे नतीजे
क्यों नाराज है अजित दादा?
उधर, मुंबई में बीजेपी के एक कार्यक्रम में देवेंद्र फडणवीस ने साफ कहा कि बीजेपी ही महायुती (शिवसेना-बीजेपी और अजित दादा गुट एनसीपी गठबंधन) में बड़ा भाई है। इससे महायुती में अंदरूनी नाराजगी बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
GST बैठक में नहीं जाएंगे
अजित पवार आज (मंगलवार) कैबिनेट बैठक में भी नहीं गए। वजह बताई गई कि अजित पवार बीमार हैं। खबर है कि अजित दादा 7 अक्टूबर को होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक के लिए भी दिल्ली नहीं जाएंगे। बताया जा रहा है कि दीपक केसरकर उस बैठक में शामिल होंगे और अजित पवार नासिक में एक सभा करेंगे। इस वजह से भी राजनीतिक गलियारे में उनके नाराज होने की चर्चा छिड़ गई है।
सुप्रिया सुले ने दी प्रतिक्रिया
अजित पवार की बहन व एनसीपी (शरद पवार गुट) सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने साफ कहा है कि शिंदे सरकार में एक गुट नाराज है। सुप्रिया सुले ने एनसीपी की एक सभा को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया। सुले ने कहा कि तीन महीने पहले राज्य में ट्रिपल इंजन की सरकार बनी थी। जिसके बाद अब इस सरकार में नाराजगी शुरू हो गई है। उन्होंने दावा किया कि ट्रिपल इंजन का एक असंतुष्ट घटक देवेंद्र फडणवीस से मिला है। असल में इस सरकार को कौन चला रहा है?
दिल्ली में NCP की अहम बैठक
इस बीच, 5 अक्टूबर को दिल्ली में एनसीपी कार्यकारिणी की बैठक होने वाली है। बैठक की अगुवाई राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर शरद पवार करेंगे।