शिवसेना सांसद संजय राउत के बाद अगला नंबर अनिल परब का है? महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री रहे अनिल परब पर वसूली के लिए दबाव बनाने का आरोप है। सचिन वाझे ने एनआईए को चिट्ठी लिखकर यह आरोप लगाया था। अब बीजेपी विधायक नितेश राणे ने ट्विटर पर अनिल परब की फोटो शेयर करते हुए बैकग्राउंड म्यूजिक लगाकर तंज कसा है।
बता दें कि बीजेपी विधायक नितेश राणे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अनिल परब की फोटो के साथ बॉलिवुड का गाना ‘देर ना हो जाए कही देर ना हो जाए’ लगाया है। 21 जून को अनिल परब ईडी के सामने पेश हुए थे। ईडी ने अनिल परब को रत्नागिरी में दापोली बीच इलाके में अवैध रूप से होटल बनाने के आरोप में समन भेजा था। आरोप है कि इस होटल को बनाने में कोस्टल रेग्युलेशन प्रोविजन का उल्लंघन किया गया है।
इसके बाद मई में ईडी ने अनिल परब और उनसे जुड़े कुछ अन्य लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। अनिल परब तीन बार के शिवसेना एमएलसी हैं और उद्धव सरकार में वह परिवहन और संसदीय कार्य मंत्री थे। वहीं, जांच एजेंसियों के रडार पर कई शिवसेना के नेता हैं। इस लिस्ट में संजय राउत, अनिल परब, अनिल देशमुख और एनसीपी नेता नवाब मलिक शामिल हैं। एनसीपी नेता नवाब मलिक पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से संबंध होने का आरोप है। नवाब मलिक पर 16 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप हैं। वहीं अनिल देशमुख पर 100 करोड़ रुपये की वसूली का आदेश देने का आरोप है।