scriptअजित पवार और उनके 8 साथी विधायकों पर एक्शन शुरू, NCP ने दायर की अयोग्य घोषित करने की याचिका | Maharashtra politics action begins on Ajit Pawar and 8 MLAs NCP files disqualification petition | Patrika News
मुंबई

अजित पवार और उनके 8 साथी विधायकों पर एक्शन शुरू, NCP ने दायर की अयोग्य घोषित करने की याचिका

NCP Crisis: महाराष्ट्र एनसीपी अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा, “हमने विधानसभा अध्यक्ष के पास अयोग्यता याचिका दायर की है और हम जल्द से जल्द इसे लिखित में भेजेंगे। यह अयोग्यता याचिका नौ नेताओं के खिलाफ दायर की गई है।”

मुंबईJul 03, 2023 / 10:58 am

Dinesh Dubey

ajit_pawar.jpg

अजित पवार क्या अयोग्य घोषित किये जायेंगे? NCP ने स्पीकर से की मांग

Ajit Pawar Rebellion: महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर से भूचाल आ गया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता अजित पवार पार्टी के आठ विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गए। पवार ने रविवार दोपहर में उपमुख्यमंत्री पद की, जबकि एनसीपी के 8 अन्य नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली। इसे एनसीपी संस्थापक शरद पवार के लिए एक बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में विभाजन तय माना जा रहा है। एनसीपी की ओर से स्पष्ट कहा गया है कि पार्टी अजित पवार व उनकी टीम का समर्थन नहीं करती है। इस बीच, पार्टी ने अपने नौ नेताओं के खिलाफ विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर (Rahul Narwekar) के पास अयोग्यता याचिका दायर की।
यह भी पढ़ें

अब NCP दो गुटों में बंटी! क्या दल-बदल कानून से बच पाएंगे अजित पवार?


NCP ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र

महाराष्ट्र एनसीपी अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा, “हमने विधानसभा अध्यक्ष के पास अयोग्यता याचिका दायर की है और हम जल्द से जल्द इसे लिखित में भेजेंगे। यह अयोग्यता याचिका नौ नेताओं के खिलाफ दायर की गई है।”
उन्होंने आगे कहा, “उन्होंने (अजित पवार गुट) किसी को सूचित नहीं किया कि वे पार्टी छोड़ रहे हैं, जो एनसीपी के खिलाफ है। हमने इस संबंध में चुनाव आयोग (Election Commission) को भी पत्र लिखा है। हमारे 9 नेताओं ने इस कदम के बारे में सूचित नहीं किया था, जो स्वीकार नहीं किया जा सकता है।” पाटिल ने आगे कहा, “हमें विश्वास है कि अधिकांश विधायक एनसीपी में वापस लौटेंगे और हम उनका स्वागत करेंगे।”

शरद पवार ने सभी को परिवार समझा- सुप्रिया सुले

एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने कहा, “पार्टी के अंदर कभी भी नफरत या कोई गलतफहमी नहीं थी। अजित पवार के विचार अलग थे और हमारे अलग हैं। हम अपने सभी विधायकों का सम्मान करते हैं। मैं हमेशा पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से बात करती हूं, कल भी मैं बात करूंगी।“
शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने आगे कहा, “जो कुछ भी हुआ वह दुखद है। शरद पवार ने सभी के साथ एक परिवार की तरह व्यवहार किया और वह हमारे वरिष्ठ नेता हैं। उनकी प्रतिक्रिया थी कि हम एक लोकतांत्रिक देश में रह रहे हैं, जहां हर किसी को अपनी बात कहने और अपनी बात रखने का अधिकार है। अजित पवार का यह कदम उनका अपना फैसला है।”
सुले ने साथ ही कहा कि अजित पवार के भिन्न विचार हो सकते हैं, लेकिन वह अपने बड़े भाई से कभी नहीं लड़ सकतीं और हमेशा एक बहन की तरह उनसे प्रेम करेंगी। अजित पवार के साथ मेरा रिश्ता नहीं बदलेगा, वह हमेशा मेरे बड़े भाई रहेंगे। चर्चा है कि पिछले महीने शरद पवार द्वारा सुले को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जाना अजित पवार के विद्रोह का प्रमुख कारण है।

Hindi News / Mumbai / अजित पवार और उनके 8 साथी विधायकों पर एक्शन शुरू, NCP ने दायर की अयोग्य घोषित करने की याचिका

ट्रेंडिंग वीडियो