महानगर गैस (Mahanagar Gas) ने बुधवार से किचन में इस्तेमाल होने वाली पाइप्ड प्राकृतिक गैस (पीएनजी) और ऑटोमोबाइल ईंधन के तौर पर बिकने वाली कंप्रेस्ड प्राकृतिक गैस (सीएनजी) की कीमतों में कटौती की है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, पीएनजी (Piped Natural Gas) की कीमत 4 रुपये प्रति मानक घन मीटर घटाकर 48.50 रुपये प्रति एससीएम (SCM) कर दी गई है, जबकि सीएनजी (Compressed Natural Gas) की कीमत 6 रुपये प्रति किलोग्राम घटाकर 80 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी गई है।
केंद्र सरकार से घरेलू रूप से उत्पादित प्राकृतिक गैस के आवंटन में वृद्धि के बाद महानगर गैस ने पीएनजी और सीएनजी के दामों में कटौती की है। पीएनजी और सीएनजी की नई दर आधी रात से लागू हो चुकी है। इसका फायदा मुख्य तौर पर मुंबई महानगर क्षेत्र और इससे सटे आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को होगा।
महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) ने बताया कि कीमतों में संशोधन के बाद वित्तीय राजधानी में सीएनजी गाड़ियों के मालिकों को ईंधन लागत पर 48 प्रतिशत की बचत करने में मदद मिलेगी। जबकि पीएनजी उपयोगकर्ताओं के मामले में सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले एलपीजी (Liquified Petroleum Gas) की तुलना में 18 प्रतिशत की बचत होगी।
वहीँ, आज से ही राज्यभर में अमूल (Amul Milk) और मदर डेयरी (Mother Dairy) के दूध के दाम में बढ़ोतरी हुई है। दोनों ही कंपनियों ने अपने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की है। गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) ने अपने गोल्ड, ताजा और शक्ति दूध ब्रांड के दाम में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।
अमूल ब्रांड के तहत अपने डेयरी उत्पादों को बेचने वाले जीसीएमएमएफ ने एक बयान में कहा, ‘‘जीसीएमएमएफ ने गुजरात के अहमदाबाद और सौराष्ट्र क्षेत्रों, दिल्ली-एनसीआर, पश्चिम बंगाल, मुंबई और अन्य बाजारों में दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि करने का फैसला किया है।’’
इसके अलावा, मदर डेयरी ने भी दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर का आज से इजाफा किया है। नयी कीमतें बुधवार से प्रभावी हुई। कंपनी ने इसके पीछे उत्पादन और अन्य लागत में वृद्धि होने को कारण बताया है। नई कीमतें सभी दूध के पैक पर लागू होंगी।