महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कोर्ट के शिवसेना की दशहरा रैली की अनुमति के फैसले पर कहा कि कोर्ट के फैसले का कांग्रेस पार्टी दिल से स्वागत करती है। महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था बनाए रखना ये राज्य सरकार के जिम्मे है, लेकिन बीएमसी के माध्यम से जो कानून व्यवस्था का हवाला दिया था वो बिल्कुल गलत था। बता दें कि बीएमसी के अधिकारियों ने कहा था शिवाजी पार्क में होने वाली दशहरा रैली की अनुमति मुंबई पुलिस द्वारा उठाए गए कानून व्यवस्था से संबंधित मुद्दों के आधार नहीं दी गई।
बता दें कि इस मामले को लेकर शुक्रवार को बॉम्बे हाईकोर्ट नेशिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को 5 अक्टूबर को मुंबई के ऐतिहासिक शिवाजी पार्क मैदान में दशहरा रैली आयोजित करने की इजाजत दे दी हैं। इस मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस आरडी धानुका और जस्टिस कमल खाता की खंडपीठ ने उद्धव खेमे की शिवसेना और उसके सचिव अनिल देसाई द्वारा दायर याचिका को स्वीकार कर लिया। इस याचिका में बीएमसी निर्देश को चुनौती दी गई थी, जिसमें उन्हें रैली की इजाजत नहीं मिली थी।
याचिका की सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा कि बीएमसी का आदेश कानून की प्रक्रिया का दुरुपयोग था। अब कोर्ट ने उद्धव ठाकरे की शिवसेना को कानून-व्यवस्था बनाए रखने का ध्यान देने की बात कहते हुए 2 से 6 अक्टूबर तक मैदान का उपयोग करने की इजाजत दे दी है। बता दें कि दशहरा रैली के लिए पहले बीएमसी से ठाकरे खेमे की ओर से शिवसेना नेता अनिल देसाई ने 22 अगस्त को इजाजत मांगी थी। इसके बाद 30 अगस्त को शिंदे गुट के विधायक सदा सरवनकर ने रैली के लिए आवेदन किया था। हालांकि बीएमसी ने इन दोनों खेमों को रैली की इजाजत नहीं दी थी।