scriptMaharashtra News: महिला नर्सों की भर्ती को लेकर हुआ बड़ा फर्जीवाड़ा, ऑफिस से गायब हुए 1200 रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट | Maharashtra News: There was a big fraud regarding the recruitment of female nurses, 1200 registration certificates disappeared from the office | Patrika News
मुंबई

Maharashtra News: महिला नर्सों की भर्ती को लेकर हुआ बड़ा फर्जीवाड़ा, ऑफिस से गायब हुए 1200 रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट

महाराष्ट्र में नर्सों की भर्ती को लेकर बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। दरअसल महाराष्ट्र नर्सिंग काउंसिल के ऑफिस से 1200 नर्सिंग रजिस्ट्रेशन के सर्टिफिकेट गायब हो गए हैं। कहा जा रहा है कि गायब सर्टिफिकेट्स का उपयोग दलालों के माध्यम से पैसा कमाने के चक्कर में कालाबाजारी के लिए किया गया।

मुंबईNov 02, 2022 / 05:42 pm

Siddharth

maharashtra_nurse.jpg

Maharashtra Nurse

महाराष्ट्र में नर्सों की भर्ती को लेकर बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। महाराष्ट्र नर्सिंग काउंसिल के ऑफिस से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां करीब 1200 से ज्यादा नर्स रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट गायब हो गए हैं। यह मामला शैक्षणिक डाक्यूमेंट्स की बिक्री से जुड़े घोटाले को उजागर करने का इशारा है। सही रजिस्ट्रेशन नंबर और मुहर वाले इन सर्टिफिकेट के गायब हो जाने से हर कोई हैरान है। क्योंकि यह योग्य नर्सों को दिए जाने थे।
कहा जा रहा है कि इन्हें अयोग्य उम्मीदवारों को दलालों के जरिए काला बाजारी कर बेच दिया गया है। वहीं इसको लेकर एमएनसी की भी नींद उड़ चुकी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले चार सालों में बिना किसी डाक्यूमेंट्स प्रूफ के करीब 37000 नए सहायक नर्सों के रजिस्ट्रेशन आवेदन हुए हैं।
यह भी पढ़ें

Mumbai News: सलमान खान और अक्षय कुमार के बाद अब अमिताभ बच्चन की भी बढ़ी सिक्योरिटी, मिली X कैटेगरी की सुरक्षा

बता दें कि राज्य सरकार की ऑडिट रिपोर्ट में साल 2018-2021 के बीच के आंकड़ों को लेकर चौंका देने वाली खबर सामने आई है। इससे महाराष्ट्र नर्सिंग काउंसिल (एमएनसी) की प्रणालियों और प्रथाओं पर सवाल खड़े हो गए हैं। साल 2018 और 2019 के जो रिकॉर्ड लेखा परीक्षकों को मिले हैं उसके मुताबिक जारी किए जाने वाले सर्टिफिकेट भेजे ही नहीं गए थे। वहीं कुछ मामलों में रिकॉर्ड दर्शाते हैं कि परिषद के माध्यम से 312 लाइसेंस जारी किए गए थे। लेकिन इनमें से सिर्फ और सिर्फ 12 ही भेजे गए थे।
वहीं ऑडिट टीम ने पाया कि मल्टीनेशनल कंपनी के अभिलेखों में यह नहीं बताया गया था कि उसने किसे डॉक्यूमेंट जारी किए थे। रिपोर्ट की माने तो ज्यादातर बेहिसाब सर्टिफिकेट पैसा कमाने के इरादे से कालाबाजारी के लिए लाए गए थे।
कैसै हो रहा खुलासा: ऑडिट टीम के मुताबिक आंकड़ों को लेकर जब जांच की गई तो अनगिनत खामियां नजर आई। 10 विसंगतियों की सूची तैयार की गई है। जिनमें से एक में जून 2018 में वापस जाने वाले रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट नंबर 57901 से 59892 है। इसके साथ ही कुल 1992 सर्टिफिकेट को जारी किया गया था। लेकिन महज 1,009 रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट को ही कोरियर किया गया था। इसी तरह जब रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट नंबर 76492 से 76803 की जांच की गई तो कुल 312 सर्टिफिकेट जारी किए गए थे। जब कि जांच में पाया गया कि इनमें से केवल 12 को ही भेजा गया था।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra News: महिला नर्सों की भर्ती को लेकर हुआ बड़ा फर्जीवाड़ा, ऑफिस से गायब हुए 1200 रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट

ट्रेंडिंग वीडियो