scriptMaharashtra News: लड़कियों के चैलेंज पर स्कार्फ बांध गर्ल्स हॉस्टल में घुसा छात्र, लेकिन फिर चुनौती पड़ी भारी | Maharashtra News: Students entered girls hostel with scarves on girls' challenge, but then the challenge was heavy | Patrika News
मुंबई

Maharashtra News: लड़कियों के चैलेंज पर स्कार्फ बांध गर्ल्स हॉस्टल में घुसा छात्र, लेकिन फिर चुनौती पड़ी भारी

महाराष्ट्र के अकोला स्थित कृषि यूनिवर्सिटी में छात्र-छात्राओं को एक चुनौती पूरा करना भारी पड़ गया है। लड़कियों ने एक छात्र को गर्ल्स हॉस्टल में घुसने की चुनौती दी, जिसके बाद युवक मुंह पर स्कॉर्फ बांधकर गर्ल्स हॉस्टल में पहुंच गया। अब प्रशासन इसकी जांच कर रहा है जिसके बाद छात्र पर कार्रवाई होगी।

मुंबईAug 24, 2022 / 04:43 pm

Siddharth

akola.jpg

Akola

महाराष्ट्र के अकोला (Akola) से कृषि यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में एक लड़के के घुसने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लड़के ने मुंह पर स्कार्फ बांध बड़ी ही आसानी से गर्ल्स हॉस्टल में घुस गया और फिर लड़कियों के कमरे तक भी पहुंच गया। जिसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं। इस मामले की जांच की जा रही है।
दरअसल, ये मामला महाराष्ट्र के अकोला के डॉ. पंजाबराव कृषि विश्वविद्यालय का है। कृषि विश्वविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल में लड़कियों ने अपने ही सेकंड ईयर के छात्र को चुनौती दिया कि तुम हमारे हॉस्टल में नहीं आ सकता। इसके बाद छात्र ने इस चुनौती को स्वीकार कर लिया और लड़कियों की तरह कपड़े पहनकर और मुंह पर स्कार्फ बांधकर वह गर्ल्स रूम तक जा पहुंचा और वहां उनसे बातचीत कर गर्ल्स हॉस्टल से सुरक्षित बाहर निकला आया।
यह भी पढ़ें

NIA की पूछताछ में सलीम फ्रूट ने किया खुलासा, कहा- दाऊद ने शादी में शामिल होने के लिए मुंबई से बनवाया था स्पेशल सूट

बता दें कि गर्ल्स हॉस्टल से लड़के के निकलने के दौरान उससे किसी ने कुछ नहीं पूछा। लड़के के ही एक दोस्त ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाया था। यह मामला तब सामने आया, जब दोस्त ने वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद यूनिवर्सिटी प्रसाशन ने जांच करने के आदेश दे दिए हैं।
इन सभी छात्रों की जांच हो रही है और उनसे पूछताछ भी की गई है। इन छात्रों ने ये नहीं सोचा था कि मजाक करना इतना महंगा पड़ सकता है। वहीं, दूसरी तरफ यूनिवर्सिटी प्रशासन इस मजाक को हल्के में न लेते हुए इसकी जांच शुरू कर दी है। कुलसचिव सुरेंद्र कालपांडे ने कहा है कि यह घटना दोबारा न हो, इसलिए कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra News: लड़कियों के चैलेंज पर स्कार्फ बांध गर्ल्स हॉस्टल में घुसा छात्र, लेकिन फिर चुनौती पड़ी भारी

ट्रेंडिंग वीडियो