scriptMaharashtra News: शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने शिंदे गुट पर साधा निशाना, कहा- मेरे पिता बीमार थे तब कुछ गद्दारों ने रची साजिश | Maharashtra News: Shiv Sena leader Aditya Thackeray targeted Shinde faction, said- some traitors hatched a conspiracy when my father was ill | Patrika News
मुंबई

Maharashtra News: शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने शिंदे गुट पर साधा निशाना, कहा- मेरे पिता बीमार थे तब कुछ गद्दारों ने रची साजिश

महाराष्ट्र में शिंदे गुट और उद्धव खेमे के बीच सियासी जंग जारी है। इस बीच शिवसेना के युवा नेता आदित्य ठाकरे ने शिंदे गुट में जाने वाले शिवसेना विधायकों को लेकर कहा कि मेरा उनसे दो ही सवाल है। उन्होंने कहा, ‘जब हमने आपको सबकुछ दिया तो आपने हमारी पीठ में छुरा क्यों घोंपा? और किसी लोकतंत्र में जैसा होता है आपने चुनाव का सामना करने के लिए अब तक इस्तीफा क्यों नहीं दिया?

मुंबईSep 11, 2022 / 03:39 pm

Siddharth

shivsena_leader_aditya_thackeray.jpg

Aditya Thackeray

महाराष्ट्र में शिंदे गुट और उद्धव खेमे के बीच सियासी जंग जारी है। इस बीच शिवसेना के युवा नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने महा विकास अघाड़ी की गठबंधन सरकार को गिराने के जिम्मेदार विधायकों को गद्दार बताया है। महाराष्ट्र में हुए सियासी हलचल को लेकर आदित्य ठाकरे ने न्यूज़18 के एक कार्यक्रम में कहा कि जब मेरे पिता (उद्धव ठाकरे) बीमार थे, जब 40 गद्दारों ने मिलकर उनके खिलाफ साजिश रची। इस तरह की गद्दारी मैंने पहले कभी नहीं देखी थी। इसके साथ ही आदित्य ने अपने पिता उद्धव ठाकरे की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी वजह से हमें पता चला कि नेताओं के पास भी रीढ़ की हड्डी होती है।
इसके साथ ही आदित्य ठाकरे ने शिवसेना से बगावत करने वाले विधायकों को लेकर कहा कि मेरा उनसे सिर्फ दो ही सवाल है। उन्होंने कहा, ‘जब हमने आपको सब कुछ दिया तो आपने हमारी पीठ में छुरा क्यों घोंपा? और किसी लोकतंत्र में जैसा होता है आपने चुनाव का सामना करने के लिए अब तक इस्तीफा क्यों नहीं दिया?
यह भी पढ़ें

Maharashtra News: नवनीत राणा ने गणपति बप्पा को कीचड़ भरे तालाब में फेंका, लोगों का फूटा गुस्सा

बता दें कि शिवसेना के युवा नेता आदित्य ठाकरे ने उन आरोपों पर भी बेबाकी से जवाब दिया कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने बेटे को राजनीतिक उत्तराधिकारी बनाने के लिए यह सब किया। आदित्य ने बताया कि मुझे ऐसा मंत्रालय सौंपा गया, जिस लेने के लिए कोई तैयार नहीं था। लेकिन जब आपकी अपनी कोई महत्वकांक्षाएं होती हैं या कोई ऐसा दबाव होता है, जिसके बारे में आप बता नहीं सकते तो आप नांव को छोड़ देते हो।
आदित्य ठाकरे ने आगे कहा कि वे लगातार अपना गोल पोस्ट बदल रहे हैं। पहले उन्होंने हमारे राजनीतिक सहयोगियों पर उनका राजनीतिक भविष्य बरबाद करने का आरोप लगाया। फिर उन्होंने हिन्दुत्व का मुद्दा उठाया। कल को वे मुझ पर प्रतिदिन नीले रंग की शर्ट पहनने पर भी मुद्दा उठा सकते हैं।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra News: शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने शिंदे गुट पर साधा निशाना, कहा- मेरे पिता बीमार थे तब कुछ गद्दारों ने रची साजिश

ट्रेंडिंग वीडियो