इस घटना में कई लोगों के फंसे होने की संभावना जताई जा रही है। उधर, हादसे में दो लोगों की मौत और 11 कामगारों के जख्मी होने की खबर है। बोइसर फायर ब्रिगेड ने बताया कि मौके पर राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया गया है।
आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंच गए। आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। अधिकारियों के मुताबिक, शुरुआती जांच में विस्फोट का कारण पता नहीं चल पाया है। माना जा रहा है कि बॉयलर में किसी केमिकल के रिसाव से आग लगने की संभावना है।
बता दें कि पालघर पुलिस ने बताया कि विस्फोट के फौरन बाद घायलों को बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया गया था। इस दौरान निकाले गए 13 घायलों को बोयसार के शिंदे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां दो लोगों की मौत हो गई। कंपनी में फंसे अन्य लोगों को भी निकालने का काम जारी है। हालांकि अंदर कितने लोग फंसे हुए हैं, इसकी जानकारी अब तक अधिकारियों के पास नहीं है।