scriptMaharashtra News: शिंदे सरकार का बड़ा फैसला, जंगली जानवरों के हमले में जान गंवाने पर मिलेगा 20 लाख का मुआवजा | Maharashtra News: Big decision of Shinde government, 20 lakh compensation will be given if you lose your life in the attack of wild animals | Patrika News
मुंबई

Maharashtra News: शिंदे सरकार का बड़ा फैसला, जंगली जानवरों के हमले में जान गंवाने पर मिलेगा 20 लाख का मुआवजा

महाराष्ट्र में शिंदे सरकार ने एक और बड़ा फैसला किया है। महाराष्ट्र सरकार ने जंगली जानवरों के हमले में जान गंवाने वालों के परिजन को मिलने वाली वित्तीय सहायता 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दी है।

मुंबईAug 24, 2022 / 10:21 pm

Siddharth

sudhir_mungantiwar.jpg

Sudhir Mungantiwar

महाराष्ट्र में शिंदे सरकार ने एक और बड़ा फैसला किया है। महाराष्ट्र सरकार ने जंगली जानवरों के हमले में जान गंवाने वालों के परिजन को मिलने वाली वित्तीय सहायता 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दी है। बुधवार को शिंदे कैबिनेट के वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने इस फैसले की जानकारी दी है। सुधीर मुनगंटीवार ने विधान परिषद में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि राज्य में पशुओं के हमलों की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।
वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि साल 2019-20 में जंगली जानवरों के हमले में 47 लोगों की मौत हुई। वहीं, साल 2020-21 में 80 और 2021-22 में 86 लोगों ने अपनी जान गवाई है। मुनगंटीवार ने कहा कि ऐसे मामलों में वित्तीय सहायता को 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दिया गया है। 
यह भी पढ़ें

Mumbai News: बीएमसी में हुए सभी घोटालों की होगी जांच, फडणवीस की घोषणा के बाद शिवसेना की बढ़ सकती हैं मुसीबतें!

बता दें कि सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि तेंदुआ, बाघ, भालू, ‘गौर’, जंगली सुअर, भेड़िये, लकड़बग्घे, मगरमच्छ, जंगली कुत्ते और हाथी के हमले की वजह से मौत के मामले में वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। इस तरह के हमलों में मवेशियों की मौत के लिए मुआवजे की राशि 60 हजार रुपये से बढ़ाकर 70 हजार रुपये कर दी गई है।
इन दिनों महाराष्ट्र में जंगली जानवरों का आतंक काफी ज्यादा बढ़ गया है। पिछले एक साल में 86 लोगों ने जंगली जानवरों के हमले में अपनी जान गवाई है। वहीं, पिछले तीन साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो करीब 213 लोगों की मौत जंगली जानवरों के हमले से हुआ है। महाराष्ट्र के नासिक, नागपुर, औरंगाबाद और मुंबई के गोरेगांव इलाके में अक्सर जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra News: शिंदे सरकार का बड़ा फैसला, जंगली जानवरों के हमले में जान गंवाने पर मिलेगा 20 लाख का मुआवजा

ट्रेंडिंग वीडियो