मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शिवसेना सांसद राहुल शेवाले ने गृह राज्य मंत्री से इस विवादित ट्वीट को हटाने के लिए संबंधित एजेंसियों को आदेश देने की मांग भी की है। शेवाले ने लेटर में कहा कि मैं आपका ध्यान मोना अंबेगांवकर द्वारा 22 अगस्त 2022 को शाम 6:47 बजे स्वतंत्रता सेनानी वीर विनायक दामोदर सावरकर के खिलाफ किए गए एक ट्वीट की तरफ दिलाना चाहूंगा। यह ट्वीट बहुत ही विवादास्पद है और इसकी कोई प्रामाणिकता भी नहीं है।
राहुल शेवाले ने अपने लेटर में आगे लिखा है कि मेरे विचार में इसमें कोई ऐतिहासिक तथ्य नहीं है। इसके साथ ही यह एक महान स्वतंत्रता सेनानी के प्रति दुर्भावना है, जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिए अंग्रेजी साम्राज्य के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। शेवाले ने आगे कहा कि मैं इस ट्वीट की कड़ी निंदा करता हूं। मैं आपसे अपील करता हूं कि कृपया ट्वीट पर कड़ा एक्शन ले और संबंधित एजेंसी को सोशल मीडिया से ट्वीट को फौरन हटाने का निर्देश दें। इसके साथ ही इस प्रकार के फर्जी ट्वीट करने के लिए अभिनेत्री मोना अंबेगांवकर के खिलाफ एक्शन लेने की मांग करता हूं।
बता दें कि अभिनेत्री मोना अंबेगांवकर मराठी और हिंदी टेलीविजन कार्यक्रमों व फिल्मों में काम कर चुकी है। मोना अंबेगांवकर ने मंगल पांडे, मर्दानी और टीवी सीरियल सीआईडी में नजर आ चुकी हैं। वह सोशल मीडिया में बीजेपी व संघ के नेताओं के खिलाफ बयान देने के लिए वो हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है।