scriptMaharashtra News: अभिनेत्री मोना अंबेगांवकर ने सावरकर पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी, शिवसेना सांसद ने की कार्रवाई की मांग | Maharashtra News: Actress Mona Ambegaonkar made objectionable remarks on Savarkar, Shiv Sena MP demands action | Patrika News
मुंबई

Maharashtra News: अभिनेत्री मोना अंबेगांवकर ने सावरकर पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी, शिवसेना सांसद ने की कार्रवाई की मांग

शिवसेना सांसद राहुल शेवाले ने कहा कि अभिनेत्री मोना अंबेगांवकर द्वारा 22 अगस्त को स्वातंत्र्यवीर विनायक दामोदर सावरकर को लेकर किया गया यह ट्वीट विवादित है। इसकी कोई प्रामाणिकता नहीं है। मोना अंबेगांवक मंगल पांडे, मर्दानी और टीवी सीरियल सीआईडी में काम कर चुकी हैं।

मुंबईAug 25, 2022 / 03:42 pm

Siddharth

mona_ambegaonkar.jpg

Mona Ambegaonkar

मराठी अभिनेत्री मोना अंबेगांवकर द्वारा वीर सावरकर को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट किए जाने का मामला सामने आया है। इस ट्वीट लेकर शिवसेना सांसद राहुल शेवाले ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। अभिनेत्री की आपत्तिजनक टिप्पणी पर महाराष्ट्र की राजनीति में खलबली मच गया है। अभिनेत्री ने दावा किया था कि सावरकर ने बलात्कार के प्रयास को कबूल किया था और इसके लिए 4 महीने जेल में भी रहे थे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शिवसेना सांसद राहुल शेवाले ने गृह राज्य मंत्री से इस विवादित ट्वीट को हटाने के लिए संबंधित एजेंसियों को आदेश देने की मांग भी की है। शेवाले ने लेटर में कहा कि मैं आपका ध्यान मोना अंबेगांवकर द्वारा 22 अगस्त 2022 को शाम 6:47 बजे स्वतंत्रता सेनानी वीर विनायक दामोदर सावरकर के खिलाफ किए गए एक ट्वीट की तरफ दिलाना चाहूंगा। यह ट्वीट बहुत ही विवादास्पद है और इसकी कोई प्रामाणिकता भी नहीं है।
यह भी पढ़ें

Maharashtra News: इन किसानों के जज्बे को सलाम, 23 लोगों की मौत के जिम्मेदार कंपनी को स्विट्जरलैंड की कोर्ट में घसीटा

राहुल शेवाले ने अपने लेटर में आगे लिखा है कि मेरे विचार में इसमें कोई ऐतिहासिक तथ्य नहीं है। इसके साथ ही यह एक महान स्वतंत्रता सेनानी के प्रति दुर्भावना है, जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिए अंग्रेजी साम्राज्य के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। शेवाले ने आगे कहा कि मैं इस ट्वीट की कड़ी निंदा करता हूं। मैं आपसे अपील करता हूं कि कृपया ट्वीट पर कड़ा एक्शन ले और संबंधित एजेंसी को सोशल मीडिया से ट्वीट को फौरन हटाने का निर्देश दें। इसके साथ ही इस प्रकार के फर्जी ट्वीट करने के लिए अभिनेत्री मोना अंबेगांवकर के खिलाफ एक्शन लेने की मांग करता हूं।
बता दें कि अभिनेत्री मोना अंबेगांवकर मराठी और हिंदी टेलीविजन कार्यक्रमों व फिल्मों में काम कर चुकी है। मोना अंबेगांवकर ने मंगल पांडे, मर्दानी और टीवी सीरियल सीआईडी में नजर आ चुकी हैं। वह सोशल मीडिया में बीजेपी व संघ के नेताओं के खिलाफ बयान देने के लिए वो हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra News: अभिनेत्री मोना अंबेगांवकर ने सावरकर पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी, शिवसेना सांसद ने की कार्रवाई की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो