ये तीनो सोने के फूल कमल के फूल के आकार के हैं। फूलों पर आकर्षक नक्काशी हो रखी है। इन फूलों का इस्तेमाल रामनवमी, गुरुपर्णिमा, दशहरा और महत्वपूर्ण उत्सवों के मौके पर साई मूर्ति और समाधि पर किया जाएगा।
बता दें कि शिरडी के साई बाबा मंदिर ट्रस्ट, शिरडी की सीईओ भाग्यश्री बानायत ने बताया कि हैदराबाद के साई भक्त राजीव रेड्डी ने 214 ग्राम सोने के 3 फूल जिसकी कीमत करीब 10 लाख है, वो साई बाबा के चरणों में चढ़ाए हैं। परपंरा के मुताबिक, भक्त भगवान को पुष्प अर्पण करते है। कुछ दिनों में फूल खराब हो जाते है, जिसको हम निर्माल्य कहते है, फिर उनको निकालकर अलग रख देते है। लेकिन हैदराबाद के इस साई भक्त ने स्थायी फूल साई बाबा के चरणों में अर्पित किया है, जो हमेशा के लिए साई बाबा के कपड़ो में मूर्ति पर, समाधि पर चढ़ाया जाएगा।
बता दें कि गुरू पूर्णिमा के अवसर पर आंध्र प्रदेश के एक 57 वर्षीय शख्स ने शिरडी के साईबाबा मंदिर में 36.98 लाख रुपये का सोने का मुकुट दान किया। इस बात की जानकारी मंदिर का प्रबंधन करने वाले ट्रस्ट के एक अधिकारी ने दी। अधिकारी ने कहा कि शिरडी में प्रसिद्ध साईंबाबा मंदिर में दान किए गए सोने के मुकुट की कीमत 36.98 लाख रुपये और चांदी की प्लेट की कीमत 33 हजार रुपए है।