किसानों के लिए यह बेहद जरूरी खबर है। दक्षिण भारत में बने चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ के कारण उत्तर महाराष्ट्र के कई जिलों में बारिश की भविष्यवाणी की गई है। आईएमडी के अनुसार, नासिक, धुले, जलगाँव जिलों में 11 से 14 दिसंबर के बीच बेमौसम बारिश होने का अनुमान है।
पुणे मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है। राज्य में 11 से 14 दिसंबर के बीच बारिश की संभावना अधिक है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान में कहा गया है कि इस अवधि में ज्यादातर जगहों पर बादल छाए रहेंगे, लेकिन कुछ इलाकों में हल्की बारिश और छिटपुट स्थानों पर तेज बारिश की उम्मीद है।
जिस वजह से अंगूर उत्पादक, प्याज उत्पादक और गेहूं उत्पादकों को तगड़ा झटका लगने की संभावना है। पहले ही बेमौसम बारिश से किसानों को भारी नुकसान हुआ है, उनकी फसल चौपट हो गई है। ऐसे में अगर दोबारा यह संकट आता है तो किसान तबाह हो जाएंगे।
मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि अगले कुछ घंटों में ‘मैंडूस’ कमजोर पड़कर चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा। इससे पहले भारी बारिश और तेज हवाओं को लेकर आईएमडी की चेतावनी के मद्देनजर तमिलनाडु के कई जिलों में स्कूल-कॉलेजों को बंद रखा गया है।