APMC Election Result: महाराष्ट्र एपीएमसी चुनाव की हॉट सीटों का क्या रहा हाल? जानें कौन जीता और हारा
‘दिन में सपने देखने दो’
महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से मुख्यमंत्री पद को लेकर दावे-प्रतिदावे किये जा रहे हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने इस पृष्ठभूमि में कहा, अगर कोई दिन में सपने देखना चाहता है तो उसे सपने देखने दो, हमारी कांग्रेस इस समय महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान दे रही है। अभी जल्दी में कोई चुनाव नहीं हैं। जो भी बीजेपी के खिलाफ है वह हमारा मित्र है, इसलिए हम एकजुट होकर लड़ रहे हैं।” नाना पटोले ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस ही एकमात्र विकल्प है।
NCP पर साधा निशाना?
नाना पटोले ने एनसीपी के बीजेपी के साथ जाने की चर्चाओं पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “कौन क्या कर रहा है, इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है। अगर कोई सत्ता के लिए कुछ निर्णय ले रहा है तो लेने दें। हमारी स्थिति स्पष्ट है। हम अपने तरीके से काम कर रहे हैं।”
मतभेद के बावजूद साथ काम करना चाहिए- पवार
पिछले महीने एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा था कि महाविकास आघाड़ी (एमवीए) के घटक दलों को एकजुट होकर काम करना चाहिए, भले ही उनके अलग-अलग विचार हों। मुंबई में पवार ने मीडियाकर्मियों से बाचतीत में कहा था कि गठबंधन की एकता के लिए कुछ कार्यक्रम तय किए गए हैं।