मुंबई के प्रसिद्ध माउंट मैरी चर्च को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला कोलकाता से गिरफ्तार
महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (एमएआरडी) ने एक बयान में कहा कि हॉस्टल सुविधाओं को बढ़ाने के लिए सरकार से उनकी कई दलीलों को अनसुना करने के बाद उन्हें हड़ताल का आह्वान करने के लिए मजबूर होना पड़ा है।यह हैं प्रमुख मांगे
रेजिडेंट डॉक्टर 1 जुलाई 2018 से महंगाई भत्ते के बकाया के भुगतान के साथ-साथ बीएमसी अस्पतालों में महंगाई भत्ते पर एक सरकारी प्रस्ताव को लागू करने की मांग की है। साथ ही रेजिडेंट डॉक्टरों ने राज्यभर में 1,432 सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की भर्ती के साथ-साथ रेजिडेंट डॉक्टरों के वेतन में समानता की भी मांग की है। शिक्षण कर्मचारियों की कमी को दूर करने के लिए सहयोगी और सहायक प्रोफेसरों की रिक्तियों को भी भरने की मांग की गई है। रेजिडेंट डॉक्टरों का आरोप है कि सरकार उन्हें केवल आश्वासन देती है, जबकि मांगों को पूरा करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जाता है।