महाराष्ट्र सरकार लाडकी बहिन योजना का दायरा बढ़ाकर 2.5 करोड़ महिलाओं को इसमें शामिल कर रही है। महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने बताया कि लाडकी बहिन योजना के तहत आवेदन के लिए समयसीमा को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है।
अदिति तटकरे ने कहा कि योजना को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया को देखते हुए पात्र महिलाओं द्वारा आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। पहले इस योजना के तहत आवेदन करने की तिथि 31 जुलाई थी, लेकिन बड़ी संख्या में आवेदन मिलने के कारण अंतिम तिथि को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया था।
महाराष्ट्र सरकार ने 1 जुलाई से मध्यप्रदेश सरकार की ‘लाडली बहना योजना’ (Ladli Behna scheme) की तर्ज पर लाडकी बहिण योजना लागू की है। इस योजना के तहत 21-65 वर्ष आयु की उन विवाहित, तलाकशुदा और निराश्रित महिलाओं को 1,500 रुपये मासिक सहायता प्रदान की जाएगी, जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 2.5 लाख रुपये है। इस योजना से राज्य के राजकोष पर सालाना 46,000 करोड़ रुपये का बोझ पड़ने का अनुमान है।