scriptBTS पॉप बैंड की गजब दीवानगी, 11 और 13 साल की लड़कियों ने किया ऐसा कांड, पुलिस भी हैरान | Maharashtra minor girls kidnapping conspiracy to meet South Korea bts pop band members | Patrika News
मुंबई

BTS पॉप बैंड की गजब दीवानगी, 11 और 13 साल की लड़कियों ने किया ऐसा कांड, पुलिस भी हैरान

Pune News : इस पैसे से नाबालिग लड़कियां दक्षिण कोरिया जाकर बीटीएस बैंड के सदस्यों से मिलना चाहती थीं।

मुंबईDec 31, 2024 / 01:09 pm

Dinesh Dubey

Pune bts case
महाराष्ट्र की तीन नाबालिग लड़कियों ने मशहूर पॉप बैंड बीटीएस के सदस्यों से मिलने के लिए अपने ही अपहरण का नाटक रचा। पुलिस ने बताया कि धाराशिव के एक गांव की तीन नाबालिग लड़कियों ने दक्षिण कोरिया जाकर बीटीएस से मिलने के लिए अजीबोगरीब योजना बनाई। हालांकि पुलिस ने तीनों का पता लगा लिया और मामले का पर्दाफाश हो गया।    
अधिकारियों ने बताया कि तीन लड़कियों में से एक 11 साल की थी, जबकि दो 13 साल की थीं। उनकी योजना थी पुणे जाकर पैसे कमाना और फिर दक्षिण कोरिया जाना। इसलिए तीनों अपने घर से पुणे जाने के लिए रवाना हो गई। पकड़े जाने पर नाबालिग लड़कियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपने अपहरण का नाटक रचा था, ताकि पैसे मिलने के बाद वह दक्षिण कोरिया जाकर मशहूर पॉप बैंड बीटीएस के सदस्यों से मिल सकें।

यह भी पढ़ें

‘थर्टी फर्स्ट’ की पार्टी में आने वालो को पब ने दिए कंडोम और ORS, विवाद होने पर कही ये बात

27 दिसंबर को धाराशिव पुलिस की हेल्पलाइन पर एक फोन आया। कॉल करने वाले ने दावा किया कि ओमेरगा तालुका से तीन लड़कियों को जबरदस्ती एक स्कूल वैन में ले जाया गया है। इस आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। शुरुआती जांच में पता चला कि फोन किसी महिला के नंबर से आया था, जो ओमेरगा से पुणे जा रही एसटी बस में थी।

पुलिस ने सोलापुर जिले के मोहोल क्षेत्र में बस का पता लगाया गया। जिसके बाद मोहोल पुलिस और एक स्थानीय दुकानदार की मदद से लड़कियों को बस से उतारा गया और स्थानीय थाने ले जाया गया। इस बीच, ओमेरगा पुलिस टीम नाबालिग के अभिभावकों के साथ भी आ गई।

पूछताछ में लड़कियों ने बताया सच

एक अधिकारी ने बताया कि जब अगले दिन पुलिस ने लड़कियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उनकी पुणे जाकर वहां काम करने और पैसे कमाने की योजना थी। जिससे वे दक्षिण कोरिया जाकर बीटीएस बैंड के सदस्यों से मिल सकें।

Hindi News / Mumbai / BTS पॉप बैंड की गजब दीवानगी, 11 और 13 साल की लड़कियों ने किया ऐसा कांड, पुलिस भी हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो