पीड़ित छात्र सूरत कका निवासी है। परिवार ने उसका दाखिला औरंगाबाद के जामिया बुरहानुल उलूम मदरसा में करवाया था। किशोर ने कथित तौर पर पास की दुकान से एक घड़ी चुराई थी। चोरी की घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई।
चोरी का पता चलने पर दुकानदार ने तुरंत शिकायत की। जिसके बाद चोरी हुआ सामान मिल गया। लेकिन मामले ने तब गंभीर मोड़ ले लिया जब मदरसे के मौलवी मौलाना सैयद उमर अली ने आरोपी छात्र को क्रूर सजा देने का फैसला किया। इसके बाद उसे अर्धनग्न किया गया और अन्य छात्रों ने उस पर थूका और फिर सबने बारी-बरी से उसकी पिटाई की।
इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद पीड़ित छात्र के परिवार ने स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज करायी। पुलिस ने मौलवी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और आगे की कानूनी कार्यवाही कर रही है।