scriptKolhapur: गणेश विसर्जन के दौरान हादसा, पंचगंगा नदी में बहा युवक, कलेक्टर के बैन का भी नहीं हुआ असर | Maharashtra Kolhapur Youth drowned in Panchaganga river during Ganesh idol immersion | Patrika News
मुंबई

Kolhapur: गणेश विसर्जन के दौरान हादसा, पंचगंगा नदी में बहा युवक, कलेक्टर के बैन का भी नहीं हुआ असर

Maharashtra Kolhapur News: कोल्हापुर के रुई में पंचगंगा नदी में पानी का बहाव तेज होने के कारण विसर्जन के समय युवक फिसल कर नदी में गिर गया। इस हादसे के बाद वहां हड़कंप मच गया। पंचगंगा रुई बैराज पर स्वप्निल के रिश्तेदार और दोस्त उसकी तलाश कर रहे है।

मुंबईSep 05, 2022 / 07:49 pm

Dinesh Dubey

Kolhapur panchaganga river

पंचगंगा नदी में युवक बहा

Kolhapur Panchaganga River: महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले (Kolhapur) के रुई में पंचगंगा नदी (Panchaganga River) में भगवान गणेश की मूर्ति विसर्जित करने के दौरान एक युवक बह गया। युवक का नाम स्वप्निल पाटील बताया जा रहा है। स्वप्निल की तलाश के लिए मौके पर तलाशी अभियान चलाया गया है, लेकिन अब उसका कुछ पता नहीं चला है।
मिली जानकारी के मुताबिक, रुई में पंचगंगा नदी में पानी का बहाव तेज होने के कारण विसर्जन के समय युवक फिसल कर नदी में गिर गया। इस हादसे के बाद वहां हड़कंप मच गया। पंचगंगा रुई बैराज पर स्वप्निल के रिश्तेदार और दोस्त उसकी तलाश कर रहे है, जबकि प्रशासन ने भी युवक का पता लगाने के लिए सर्च अभियान चलाया है।
यह भी पढ़ें

Thane Potholes: ठाणे में सड़क पर बने गड्ढे ने ली एक और जान, अब 30 वर्षीय महिला को टैंकर ने कुचला

जिला कलेक्टर राहुल रेखावर (Rahul Rekhawar) ने शुक्रवार को कहा था कि गणेश प्रतिमाओं को पंचगंगा नदी में विसर्जित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी क्योंकि इससे जल प्रदूषण होता है। लेकिन कुछ स्थानों पर कलेक्टर के बैन का असर होता नहीं दिख रहा है।
एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने इचलकरंजी (Ichalkaranji) निवासियों और कोल्हापुर के लोगों से मूर्तियों को नदी में विसर्जित नहीं करने और पानी को प्रदूषित करने से रोकने की अपील की थी।. पंचगंगा नदी का बड़ा पारिस्थितिक महत्व (Ecological Importance) है।

Hindi News / Mumbai / Kolhapur: गणेश विसर्जन के दौरान हादसा, पंचगंगा नदी में बहा युवक, कलेक्टर के बैन का भी नहीं हुआ असर

ट्रेंडिंग वीडियो