scriptराम मंदिर के उद्घाटन वाले दिन महाराष्ट्र में भी छुट्टी, स्कूल-दफ्तर रहेंगे बंद, शिंदे सरकार का बड़ा फैसला | Maharashtra government declared Public holiday on 22nd January for Ayodhya Ram Mandir pran pratishtha | Patrika News
मुंबई

राम मंदिर के उद्घाटन वाले दिन महाराष्ट्र में भी छुट्टी, स्कूल-दफ्तर रहेंगे बंद, शिंदे सरकार का बड़ा फैसला

Maharashtra Public Holiday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के लोगों से 22 जनवरी को दीप जलाने की अपील की है।

मुंबईJan 19, 2024 / 06:20 pm

Dinesh Dubey

maharashtra_holiday_ram_mandir.jpg

प्राण प्रतिष्ठा के दिन पूरे महाराष्ट्र में छुट्टी

Public Holiday on 22nd January in Maharashtra: अयोध्या में 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में है। इस शुभ दिन के चलते देशभर में छुट्टी की घोषणा की गयी है। मोदी सरकार ने भी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दिन पूरे देश में आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया है। इस बीच रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन महाराष्ट्र में भी सार्वजनिक छुट्टी घोषित की गयी है। साथ ही राज्य में उस दिन शराब और मांस पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग उठ रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के लोगों से 22 जनवरी को दिवाली मनाने की अपील की है। इस पृष्ठभूमि में महाराष्ट्र सरकार द्वारा सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 22 जनवरी को छुट्टी घोषित करने को हरी झंडी दे दी है। सार्वजनिक छुट्टी का मतलब स्कूल-कॉलेज, सरकारी दफ्तर और बैंक सब बंद रहेंगे। हालांकि प्राइवेट कंपनियों के दफ्तर खुले रह सकते है।
यह भी पढ़ें

PM मोदी का सोलापुर दौरा, महाराष्ट्र की झोली में डालेंगे 2 हजार करोड़ की 8 अमृत परियोजनाएं

महाराष्ट्र सरकार ने छुट्टी के संबंध में शुक्रवार शाम में सरकारी आदेश जारी किया है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चलते राज्य में 22 जनवरी को पूरे दिन की छुट्टी घोषित की गई है।

शराब-मांस की दुकाने रहेंगी बंद?

इस संबंध में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले समेत कुछ नेताओं ने शिंदे सरकार से मांग की थी। वहीँ, बीजेपी विधायक राम कदम ने सीएम शिंदे से राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह के दिन पूरे राज्य में शराब और मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। हाल ही में कदम ने पत्र लिखकर राज्य सरकार से 22 जनवरी को शराब और मांस की बिक्री पर रोक लगाने के लिए केंद्र से अनुरोध करने का आग्रह किया।

51 इंच ऊंची है रामलाल की मूर्ति

पीएम मोदी की उपस्थिति में 22 जनवरी को दोपहर 12.20 बजे से 1 बजे तक रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पूजा होनी है। इस बीच गुरुवार को रामलला की मूर्ति राम मंदिर के गर्भगृह में स्थापित कर दी गई। रामलला की पहली पूर्ण तस्वीर सामने आ गई है। मूर्तिकार अरुण योगीराज ने भगवान राम की 51 इंच ऊंची बाल स्वरूप मूर्ति बनाई है। उनके काम की तारीफ खुद प्रधानमंत्री मोदी भी कर चुके हैं।

महाराष्ट्र में भी 22 जनवरी को सार्वजनिक छुट्टी-

maharashtra_declared_holiday.jpg
बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में होने वाला है। राम मंदिर का भूमि पूजन समारोह अगस्त 2020 में पीएम मोदी द्वारा किया गया था। राम मंदिर 10 एकड़ भूमि पर बनाया जा रहा है।

Hindi News / Mumbai / राम मंदिर के उद्घाटन वाले दिन महाराष्ट्र में भी छुट्टी, स्कूल-दफ्तर रहेंगे बंद, शिंदे सरकार का बड़ा फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो