PM मोदी का सोलापुर दौरा, महाराष्ट्र की झोली में डालेंगे 2 हजार करोड़ की 8 अमृत परियोजनाएं
महाराष्ट्र सरकार ने छुट्टी के संबंध में शुक्रवार शाम में सरकारी आदेश जारी किया है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चलते राज्य में 22 जनवरी को पूरे दिन की छुट्टी घोषित की गई है।शराब-मांस की दुकाने रहेंगी बंद?
इस संबंध में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले समेत कुछ नेताओं ने शिंदे सरकार से मांग की थी। वहीँ, बीजेपी विधायक राम कदम ने सीएम शिंदे से राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह के दिन पूरे राज्य में शराब और मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। हाल ही में कदम ने पत्र लिखकर राज्य सरकार से 22 जनवरी को शराब और मांस की बिक्री पर रोक लगाने के लिए केंद्र से अनुरोध करने का आग्रह किया।
51 इंच ऊंची है रामलाल की मूर्ति
पीएम मोदी की उपस्थिति में 22 जनवरी को दोपहर 12.20 बजे से 1 बजे तक रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पूजा होनी है। इस बीच गुरुवार को रामलला की मूर्ति राम मंदिर के गर्भगृह में स्थापित कर दी गई। रामलला की पहली पूर्ण तस्वीर सामने आ गई है। मूर्तिकार अरुण योगीराज ने भगवान राम की 51 इंच ऊंची बाल स्वरूप मूर्ति बनाई है। उनके काम की तारीफ खुद प्रधानमंत्री मोदी भी कर चुके हैं।
महाराष्ट्र में भी 22 जनवरी को सार्वजनिक छुट्टी-