INDI गठबंधन का सीट बंटवारा फाइनल, उद्धव गुट बनी ‘बिग ब्रदर’, कांग्रेस और NCP शरद पवार की झोली में इतनी सीटें
एमवीए की बैठक के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, ‘पार्टी हाईकमान के आदेश का सभी पालन करेंगे…।’ इससे पहले पटोले ने कहा था कि उनकी पार्टी ने मोदी और बीजेपी को हराने के अंतिम लक्ष्य को हासिल करने के लिए बड़ा दिल रखने का फैसला किया है।BJP को हराने के लिए छोड़ी सीट
कांग्रेस ने कहा कि महाविकास आघाडी (MVA) गठबंधन का लक्ष्य बीजेपी को हराना है और इस उद्देश्य को हासिल करने के लिए पार्टी ने बड़ा दिल रखने का फैसला किया है। दरअसल मुंबई के अलावा सांगली और भिवंडी के कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता पार्टी के फैसले से नाराज बताये जा रहे है।
दिल्ली तक पहुंचा मामला
महाविकास अघाडी की मुंबई में हुई संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद तीनों दलों के शीर्ष नेताओं की बैठक हुई। बैठक के बाद कांग्रेस नेता बिना कुछ बोले चले गए। वहीं, कांग्रेस मुंबई अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ ने भी सीट आवंटन पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है। वह प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी नहीं गईं।
कांग्रेस प्रवक्ता शिंदे की शिवसेना में शामिल
कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रवक्ता राजू वाघमारे ने मंगलवार को पार्टी छोड़ दी और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना में शामिल हो गए। बाद में पत्रकारों से बात करते हुए वाघमारे ने दावा किया कि महाविकास आघाडी के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे पर वार्ता के दौरान सांगली और भिवंडी लोकसभा सीट पर कांग्रेस मजबूत दावेदारी करने में नाकाम रही है। जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं में भ्रम की स्थिति पैदा हुई है।