scriptमहाराष्ट्र चुनाव में परिवारवाद का बोलबाला! इन सीटों पर सगे संबंधी है उम्मीदवार, कुछ की सीधी टक्कर | maharashtra assembly elections candidate on these seats are relatives some have direct fight | Patrika News
मुंबई

महाराष्ट्र चुनाव में परिवारवाद का बोलबाला! इन सीटों पर सगे संबंधी है उम्मीदवार, कुछ की सीधी टक्कर

Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोर-शोर से चल रहा है। नतीजे 23 नवंबर को घोषित होंगे।

मुंबईNov 10, 2024 / 10:02 pm

Dinesh Dubey

maharashtra election VIP seat
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव होने हैं। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, राज्य में चुनावी सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं। सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन और विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाडी (MVA) ने घोषणापत्र जारी कर वादों की बौछार की है। हालांकि उम्मीदवारों के चयन में वंशवाद हावी नजर आया है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कुछ सीटों पर भाइयों, पिता-बच्चों और रिश्तेदारों के बीच मुकाबला है। वहीँ, एक निर्वाचन क्षेत्र में पति और पत्नी एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि एक अन्य सीट पर चाचा और भतीजे के बीच सीधी टक्कर है।
यह भी पढ़ें

Maharashtra Election: 2022 की बगावत को नहीं भूले उद्धव, बागी विधायकों को पटखनी देने की बनाई रणनीति

पवार परिवार के बीच हाई-प्रोफाइल मुकाबले में शरद पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) से उम्मीदवार युगेंद्र पवार बारामती सीट पर सत्तारूढ़ एनसीपी के मुखिया व अपने चाचा उपमुख्यमंत्री अजित पवार के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। अजित पवार सात बार बारामती विधानसभा सीट से चुनाव जीत चुके हैं और एक बार बारामती संसदीय सीट पर भी जीत हासिल की है।
यह दूसरी बार है जब पवार खानदान के गढ़ बारामती में परिवार के बीच ही मुकाबला देखने को मिलेगा। 2024 के लोकसभा चुनाव में अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को उनकी ननद व शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने बारामती संसदीय सीट से हराया था।
यह भी पढ़ें

Maharashtra Elections: 2009 में 12वीं पास, फिर 2024 में 8वीं! कांग्रेस प्रत्याशी असलम शेख की शिक्षा पर विवाद

वहीँ, कर्जत-जामखेड़ में अजित पवार के एक अन्य भतीजे रोहित पवार एनसीपी (शरद पवार गुट) उम्मीदवार के तौर पर बीजेपी के राम शिंदे के खिलाफ मुकाबले में हैं। रोहित शरद पवार के पोते हैं।
छत्रपति संभाजीनगर की कन्नड़ सीट पर पति और पत्नी एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में है। इस सीट से संजना जाधव शिवसेना उम्मीदवार हैं और इसी सीट से उनके पति हर्षवर्धन जाधव भी बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। संजना बीजेपी नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे की बेटी हैं। वह अब पति से अलग रहती हैं। वहीँ, संजना जाधव के भाई संतोष दानवे बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर जालना में भोकरदन से चुनाव लड़ रहे हैं।
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के बेटे व कांग्रेस प्रत्याशी अमित देशमुख और धीरज देशमुख क्रमश: लातूर शहर और पड़ोसी लातूर ग्रामीण सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें

शरद पवार साहब, चाहे आपकी 4 पीढ़ियां आ जाएं, धारा 370 वापस नहीं आएगा- अमित शाह

इसी तरह, बीजेपी सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के बेटे नितेश राणे और निलेश राणे क्रमश: शिवसेना और बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर कुडाल और कणकवली से चुनावी मुकाबले में हैं।
मुंबई में ठाकरे परिवार के सदस्य अलग-अलग सीटों से चुनावी मुकाबले में हैं। शिवसेना (उद्धव बालसाहेब ठाकरे) के मौजूदा विधायक आदित्य ठाकरे वर्ली से फिर चुनाव लड़ रहे हैं जबकि उनकी मौसी के बेटे वरुण सरदेसाई को उद्धव गुट ने बांद्रा पूर्व से टिकट दिया है, जहां पर उनका मुकाबला बाबा सिद्दीकी के बेटे व वर्तमान विधायक जीशान सिद्दीकी से है, जीशान अजित पवार गुट से चुनाव लड़ रहे हैं।
बीजेपी की मुंबई इकाई के प्रमुख आशीष शेलार मुंबई की बांद्रा पश्चिम सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं जबकि उनके भाई और पार्टी प्रत्याशी विनोद शेलार मलाड पश्चिम से चुनावी मुकाबले में हैं।
वहीँ, आदित्य ठाकरे के चचेरे भाई और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे मुंबई की माहिम सीट से पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं।

एनसीपी के मंत्री छगन भुजबल येवला से चुनाव लड़ रहे हैं जबकि उनके भतीजे व पूर्व सांसद समीर भुजबल निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नंदगांव से चुनाव लड़ रहे हैं।
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री गणेश नाइक बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर ऐरोली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं जबकि उनके बेटे संदीप एनसीपी (एसपी) प्रत्याशी के तौर पर पड़ोसी बेलापुर सीट से मुकाबले में हैं।
इसी तरह, महाराष्ट्र के मंत्री विजयकुमार गावित और उनकी बेटी एवं पूर्व सांसद हिना गावित भी चुनावी मुकाबले में हैं। मंत्री गावित बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर नंदुरबार सीट से चुनाव लड़ रहे हैं जबकि उनकी बेटी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पड़ोसी अक्कलकुवा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं।
इस्लामपुर में एनसीपी (एसपी) प्रदेश प्रमुख जयंत पाटिल चुनाव लड़ रहे हैं जबकि उनके भतीजे और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री प्राजक्त तनपुरे पार्टी की टिकट पर राहुरी से सियासी मैदान में हैं।

यह भी पढ़ें

Shaina NC को उद्धव के सांसद ने कहा ‘इम्पोर्टेड माल’, भड़की शिवसेना, पुलिस ने दर्ज किया केस

Hindi News / Mumbai / महाराष्ट्र चुनाव में परिवारवाद का बोलबाला! इन सीटों पर सगे संबंधी है उम्मीदवार, कुछ की सीधी टक्कर

ट्रेंडिंग वीडियो