केंद्र सरकार के इस नीति का राज्य के स्वाभिमान किसान संगठन के नेतृत्व में अन्य कई किसान संगठनो के कार्यकर्ताओं ने दूध फेंक कर अपना विरोध प्रकट किया .इस बारे में किसन संगठन नेता राजू शेट्टी ने कहा कि इस करार पर हस्ताक्षर के बाद दूध के आयत पर कर कम हो जाएगा , अन्य राज्यों से दूध , सब्जी , फल आदि आसानी से आयत किया जा सकेगा इससे राज्य ही नहीं पुरे देश में किसानो को उनके उत्पाद का उचित मूल्य नहीं मिलेगा . ऐसे में किसानो कि दुर्दशा और ख़राब होगी