scriptLok Sabha Election: महाराष्ट्र में 26 अप्रैल से 5 चरणों में होगा मतदान, जानें आपके निर्वाचन क्षेत्र में वोटिंग कब? | Lok Sabha Elections 2024 schedule Maharashtra poll in 5 phases from 26 April voting in mumbai on 20 May | Patrika News
मुंबई

Lok Sabha Election: महाराष्ट्र में 26 अप्रैल से 5 चरणों में होगा मतदान, जानें आपके निर्वाचन क्षेत्र में वोटिंग कब?

Lok Sabha Election 2024 Maharashtra Schedule: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। इस बार चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून तक सात चरणों में होंगे, जबकि 4 जून को मतगणना होगी।

मुंबईMar 16, 2024 / 05:21 pm

Dinesh Dubey

lok_sabha_election_2024_maharashtra.jpg
Lok Sabha Elections 2024 Date: लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है. चुनाव आयोग ने आज (16 मार्च) लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। देशभर में 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में मतदान होगा। जबकि लोकसभा कि सभी 543 सीटों के लिए 4 जून को मतगणना की जाएगी। मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून तक है।
लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल, दूसरे चरण की 26 अप्रैल, तीसरे चरण की 7 मई, चौथे चरण की 13 मई, पांचवें चरण की 20 मई, छठें चरण की 25 मई और सातवें चरण की 1 जून को होगी।
यह भी पढ़ें

महाराष्ट्र के 5 BJP सांसदों के साथ हो गया खेला, किसी की बहन तो किसी के बेटे ने मारी बाजी!

इसके साथ ही महाराष्ट्र में आम चुनाव के कार्यक्रम की भी घोषणा हो गई है। चुनाव आयोग ने बताया कि राज्य की 48 लोकसभा सीटों पर पांच चरणों में मतदान होगा। महाराष्ट्र की सभी सीटों के लिए वोटों की गिनती 4 जून को होगी।
महाराष्ट्र में लोकतंत्र के महापर्व का आगाज 19 अप्रैल से होगा। इसके मुताबिक, महाराष्ट्र में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई और 20 मई को पांच चरणों में मतदान होगा। मुंबई में पांचवें चरण यानी 20 मई (सोमवार) को वोटिंग होगी।

महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव 2024 – 48 सीटें

19 अप्रैल :
रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंदिया, गढ़चिरौली-चिमूर, चंद्रपुर (विदर्भ की 5 सीटें)
26 अप्रैल : बुलढाणा, अकोला, अमरावती, वर्धा, यवतमाल-वाशिम, हिंगोली, नांदेड, परभणी (कुल निर्वाचन क्षेत्र-8)

7 मई : रायगढ़, बारामती, धाराशिव (उस्मानाबाद), लातूर, सोलापुर, माढा, सांगली, सातारा, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर, हातकणंगले (कुल निर्वाचन क्षेत्र-11)

13 मई : नांदेड, जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद (संभाजीनगर), मावल, पुणे, शिरुर, अहमदनगर, शिर्डी, बीड (कुल निर्वाचन क्षेत्र-11)
20 मई : धुले, दिंडोरी, नाशिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर पश्चिम, मुंबई उत्तर पूर्व, मुंबई उत्तर मध्य, मुंबई दक्षिण मध्य, और दक्षिण मुंबई (कुल निर्वाचन क्षेत्र- 13)

Hindi News / Mumbai / Lok Sabha Election: महाराष्ट्र में 26 अप्रैल से 5 चरणों में होगा मतदान, जानें आपके निर्वाचन क्षेत्र में वोटिंग कब?

ट्रेंडिंग वीडियो