निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के तहत नांदेड उत्तर सीट पर सबसे अधिक 33 उम्मीदवार मैदान पर हैं, जबकि नंदुरबार जिले की शहादा सीट पर सबसे कम तीन उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। मुंबई और उपनगर की 36 सीटों पर कुल 420 प्रत्याशी है। मुंबई शहर के 10 निर्वाचन क्षेत्रों में 105 उम्मीदवार और मुंबई उपनगरीय जिले के 26 विधानसभा क्षेत्रों में 315 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए राज्यभर में 1 लाख 186 मतदान केंद्रों के लिए 2 लाख 21 हजार 600 बैलेट यूनिट और 1 लाख 21 हजार 886 कंट्रोल यूनिट तथा 1 लाख 32 हजार 094 वीवीपैट इस्तेमाल होंगे।
इस बार चुनाव आयोग वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए मुंबई, ठाणे और पुणे में बहुमंजिला इमारतों और आवासीय परिसरों में 1,181 मतदान केंद्र स्थापित करेगा। इसी प्रकार झुग्गी-बस्तियों में 210 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।