मुंबई

हैलो, कल्याण स्टेशन पर बम हैं! धमकी भरे कॉल से मचा हड़कंप, रात भर खाक छानती रही पुलिस

Mumbai News: कल्याण जंक्शन रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले संदिग्ध के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

मुंबईDec 18, 2024 / 02:47 pm

Dinesh Dubey

Kalyan Station Bomb Threat : मुंबई के करीब कल्याण जंक्शन रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। उल्हासनगर के सेंट्रल पुलिस थाने में एक अज्ञात शख्स ने फोन कर कल्याण स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी। जिसके बाद पुलिस टीम और डॉग स्कॉड ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कल्याण स्टेशन की सघन तलाशी ली।
अधिकारियों ने बताया कि कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने फोन को अफवाह बताया है और अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, आधी रात के करीब सवा बारह बजे उल्हासनगर सेंट्रल पुलिस थाने में फोनकर अज्ञात व्यक्ति ने कल्याण स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी। तुरंत इसकी जानकारी ठाणे कंट्रोल रूम और कल्याण रेलवे पुलिस को दी गई। जिसके बाद रेलवे पुलिस ने पूरे कल्याण स्टेशन की जांच की लेकिन कहीं भी बम या अन्य विस्फोटक चीज नहीं मिली।
यह भी पढ़ें

पैगंबर मोहम्मद को लेकर आपत्तिजनक मैसेज से भड़की हिंसा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, 16 उपद्रवी गिरफ्तार

कल्याण रेलवे पुलिस ने तुरंत बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड के साथ रेलवे स्टेशन की तलाशी ली। तीन से चार घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद बम धमाके की धमकी अफवाह साबित हुई। उल्हासनगर सेंट्रल पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।

Hindi News / Mumbai / हैलो, कल्याण स्टेशन पर बम हैं! धमकी भरे कॉल से मचा हड़कंप, रात भर खाक छानती रही पुलिस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.