scriptयात्रीगण ध्यान दें! दो दिन रहेगा मेजर ब्लॉक, 277 लोकल ट्रेनें रद्द, कई एक्सप्रेस भी कैंसिल | Jumbo block for two days 277 local trains cancelled many express train not run | Patrika News
मुंबई

यात्रीगण ध्यान दें! दो दिन रहेगा मेजर ब्लॉक, 277 लोकल ट्रेनें रद्द, कई एक्सप्रेस भी कैंसिल

Train Cancelled : शनिवार से रविवार आधी रात के बीच 150 लोकल ट्रेनें पूरी तरह रद्द और 90 आंशिक रूप से रद्द रहेंगी।

मुंबईJan 21, 2025 / 04:03 pm

Dinesh Dubey

Train Cancelled

Train Cancelled

मुंबई के पश्चिमी उपनगरों में रहने वाले और पश्चिम रेलवे से सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरुरी खबर है। दरअसल वेस्टर्न लाइन पर शुक्रवार और शनिवार की रात को ब्लॉक रहने वाला है। इस ब्लॉक के कारण आखिरी लोकल ट्रेन के समय में बदलाव होगा, जबकि कई लंबी दूरी की एक्सप्रेस और मेल गाड़ियां भी प्रभावित होंगी। इससे रेल यात्रियों को परेशानी होने की संभावना है।
पश्चिम रेलवे के मुताबिक, माहिम और बांद्रा स्टेशनों के बीच पुल संख्‍या 20 के साउथ एबटमेंट के पुनर्निर्माण के सिलसिले में 24-25 जनवरी और 25-26 जनवरी की मध्यरात्रि को मेजर ब्लॉक लिये जाएंगे। यह ब्‍लॉक 24-25 जनवरी को रात 11 बजे से सुबह 8.30 बजे तक अप और डाउन स्लो लाइनों पर तथा 00:30 बजे से 06:30 बजे तक डाउन फास्ट लाइन पर लिया जाएगा।
इसी प्रकार, 25-26 जनवरी को रात 11 बजे से सुबह 8.30 बजे तक अप और डाउन स्लो लाइन और डाउन फास्ट लाइनों पर तथा रात 11 बजे से सुबह 7.30 बजे तक अप फास्ट लाइन पर ब्लॉक लिया जाएगा।
शुक्रवार-शनिवार मध्यरात्रि में ब्लॉक के कारण लगभग 127 लोकल ट्रेनें पूरी तरह से और 60 आंशिक रूप से रद्द रहेंगी। जबकि शनिवार से रविवार आधी रात के बीच 150 लोकल ट्रेनें पूरी तरह रद्द और 90 आंशिक रूप से रद्द रहेंगी। वहीं, 24 मेल-एक्सप्रेस ट्रेने भी इस ब्लॉक से प्रभावित रहेंगी।  
शुक्रवार रात 11 बजे चर्चगेट से रवाना होने वाली सभी धीमी लोकल ट्रेनें मुंबई सेंट्रल और सांताक्रूज़ के बीच तेज लाइनों पर चलेंगी। विरार, भयंदर और बोरीवली से प्रस्थान करने वाली सभी धीमी लोकल ट्रेनें सांताक्रूज़ और मुंबई सेंट्रल के बीच तेज लाइनों पर चलेंगी।  
चर्चगेट से दादर के बीच तेज और गोरेगांव से बांद्रा के बीच अतिरिक्त लोकल ट्रेनें चलाई जाएगी। शनिवार सुबह विरार, नालासोपारा, वसई रोड, भाईंदर और बोरीवली से चलने वाली धीमी और तेज ट्रेनें केवल अंधेरी तक चलेंगी।

यह भी पढ़ें

मुंबई से गोरखपुर के लिए नई सुपरफास्ट ट्रेन का ऐलान, जानें- रूट और अन्य जानकारियां

24-25 जनवरी (शुक्रवार/शनिवार) को प्रभावित ट्रेनें-

•विरार की ओर जाने वाली अंतिम स्‍लो लोकल ट्रेन चर्चगेट से 23:58 बजे प्रस्‍थान करेगी।

•शुक्रवार को 23.00 बजे के बाद चर्चगेट से रवाना होने वाली सभी स्‍लो ट्रेनें मुंबई सेंट्रल और सांताक्रुज़ के बीच फास्ट लाइन पर चलेंगी, इसलिए महालक्ष्मी, लोअर परेल, प्रभादेवी, माटुंगा रोड, माहिम और खार रोड स्टेशनों पर नहीं रुकेंगी।
•इसी प्रकार, 23:00 बजे के बाद विरार, भायंदर और बोरीवली से रवाना होने वाली सभी स्‍लो सेवाएं सांताक्रुज़ और मुंबई सेंट्रल के बीच फास्ट लाइन पर चलेंगी, इसलिए खार रोड, माहिम, माटुंगा रोड, प्रभादेवी, लोअर परेल और महालक्ष्मी स्टेशनों पर नहीं रुकेंगी।
•ब्लॉक के दौरान ट्रेनें चर्चगेट और दादर के बीच फास्ट लाइनों पर परिचालित की जाएंगी।

•गोरेगांव और बांद्रा के बीच पश्चिम रेलवे और मध्य रेल की कुछ ट्रेनें हार्बर लाइनों पर परिचालित की जाएंगी।
•25 जनवरी की सुबह विरार, नालासोपारा, वसई रोड, भायंदर और बोरीवली से चलने वाली स्‍लो और फास्‍ट ट्रेनें केवल अंधेरी तक चलेंगी।

•ब्लॉक के बाद चर्चगेट के लिए पहली फास्‍ट ट्रेन सेवा विरार से 05:47 बजे प्रस्‍थान करेगी और 07:05 बजे चर्चगेट पहुँचेगी।
•ब्लॉक के बाद पहली डाउन फास्ट लाइन की ट्रेन चर्चगेट से 06:14 बजे प्रस्‍थान करेगी।

•ब्लॉक के बाद पहली डाउन स्‍लो लाइन की ट्रेन चर्चगेट से 08:03 बजे प्रस्‍थान करेगी।

25-26 जनवरी (शनिवार/रविवार) को प्रभावित ट्रेनें-

•ब्लॉक के दौरान चर्चगेट और दादर के बीच ट्रेनें फास्ट लाइनों पर चलेंगी।
•शनिवार की रात/रविवार की सुबह विरार, नालासोपारा, वसई रोड, भायंदर और बोरीवली से चलने वाली स्‍लों और फास्‍ट दोनों ट्रेनें अंधेरी तक चलेंगी।

•गोरेगांव और बांद्रा के बीच कुछ पश्चिम रेलवे और मध्य रेल की ट्रेनें हार्बर लाइनों पर चलेंगी।
•अप फास्ट लाइन पर आखिरी लोकल विरार-चर्चगेट होगी, जो विरार से 22:07 बजे चलेगी और अप स्लो लाइन पर बोरीवली-चर्चगेट होगी, जो बोरीवली से 22:22 बजे चलेगी।

•डाउन फास्ट लाइन पर आखिरी लोकल चर्चगेट-बोरीवली होगी, जो चर्चगेट से 22:33 बजे चलेगी और डाउन स्लो लाइनों पर आखिरी लोकल चर्चगेट-भायंदर होगी, जो चर्चगेट से 22:26 बजे चलेगी। इन ट्रेनों को विरार तक विस्‍तारित किया जाएगा।
•डाउन फास्ट लाइन पर ब्लॉक के बाद पहली ट्रेन चर्चगेट-विरार होगी, जो चर्चगेट से 08:35 बजे चलेगी और डाउन स्लो लाइन पर पहली ट्रेन चर्चगेट-बोरीवली होगी, जो चर्चगेट से 08:35 बजे चलेगी।

•अप फास्ट लाइन पर ब्लॉक के बाद पहली ट्रेन विरार-चर्चगेट होगी, जो विरार से 07:38 बजे चलेगी और अप स्लो लाइन पर पहली ट्रेन विरार-चर्चगेट होगी, जोविरार से 07:35 बजे चलेगी।
•शनिवार/रविवार को लगभग 150 उपनगरीय ट्रेनें निरस्‍त रहेंगी और 90 ट्रेनें आंशिक रूप से निरस्‍त रहेंगी।

रद्द होने वाली ट्रेनें-

25 जनवरी, 2025 की ट्रेन संख्‍या 12267 मुंबई सेंट्रल-हापा दुरंतो एक्सप्रेस निरस्‍त रहेगी।
26 जनवरी, 2025 की ट्रेन संख्‍या 12268 हापा- मुंबई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस निरस्‍त रहेगी।

25 जनवरी, 2025 की ट्रेन संख्‍या 12227 मुंबई सेंट्रल-इंदौर दुरंतो एक्सप्रेस निरस्‍त रहेगी।

26 जनवरी, 2025 की ट्रेन संख्‍या 12228 इंदौर-मुंबई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस निरस्‍त रहेगी।

शॉर्ट टर्मिनेट / ओरिजिनेट होने वाली ट्रेनें-

25 जनवरी, 2025 की ट्रेन संख्या 09052 भुसावल-दादर स्पेशल बोरीवली में शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा  बोरीवली और दादर के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।

25 जनवरी, 2025 की ट्रेन संख्या 12927 दादर-एकता नगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस बोरीवली से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी तथा दादर और बोरीवली के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
26 जनवरी, 2025 की ट्रेन संख्या 19003 दादर-भुसावल खानदेश एक्सप्रेस बोरीवली से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी तथा दादर और बोरीवली के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।

26 जनवरी, 2025 की ट्रेन संख्या 19015 दादर-पोरबंदर सौराष्ट्र एक्सप्रेस बोरीवली से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी तथा दादर और बोरीवली के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
25 जनवरी, 2025 की ट्रेन संख्या 22946 ओखा– मुंबई सेंट्रल सौराष्ट्र मेल बोरीवली में शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा बोरीवली और मुंबई सेंट्रल के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।

25 जनवरी, 2025 की ट्रेन संख्या 12902 अहमदाबाद – दादर गुजरात मेल पालघर में शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा पालघर और दादर के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
26 जनवरी, 2025 की ट्रेन संख्या 59024 वलसाड– मुंबई सेंट्रल पैसेंजर बोरीवली में शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा बोरीवली और मुंबई सेंट्रल के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।

26 जनवरी, 2025 की ट्रेन संख्या 59045 मुंबई सेंट्रल– वापी पैसेंजर बोरीवली से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी तथा मुंबई सेंट्रल और बोरीवली के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
24 जनवरी, 2025 की ट्रेन संख्या 12904 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल गोल्डन टेंपल मेल अंधेरी में शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा अंधेरी और मुंबई सेंट्रल के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।

24 जनवरी, 2025 की ट्रेन संख्या 19016 पोरबंदर-दादर सौराष्ट्र एक्सप्रेस बोरीवली में शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा बोरीवली और दादर के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।

रिशेड्युल / रेगुलेट होने वाली ट्रेनें-

25 जनवरी की ट्रेन संख्‍या 20901 मुंबई सेंट्रल– गांधीनगर केपिटल वंदे भारत एक्सप्रेस को रिशेड्युल किया किया जाएगा और यह ट्रेन मुंबई सेंट्रल से 06:15 बजे प्रस्‍थान करेगी।
26 जनवरी की ट्रेन संख्‍या 20901 मुंबई सेंट्रल– गांधीनगर केपिटल वंदे भारत एक्सप्रेस को रिशेड्युल किया किया जाएगा और यह ट्रेन मुंबई सेंट्रल से सुबह 08:15 बजे प्रस्‍थान करेगी।

25 जनवरी की ट्रेन संख्‍या 22953 मुंबई सेंट्रल- अहमदाबाद गुजरात सुपरफास्ट एक्सप्रेस को रिशेड्युल किया किया जाएगा और यह ट्रेन मुंबई सेंट्रल से सुबह 06:40 बजे प्रस्‍थान करेगी।
26 जनवरी की ट्रेन संख्‍या 22953 मुंबई सेंट्रल- अहमदाबाद गुजरात सुपरफास्ट एक्सप्रेस को रिशेड्युल किया किया जाएगा और यह ट्रेन मुंबई सेंट्रल से सुबह 08:15 बजे प्रस्‍थान करेगी।

25 जनवरी की ट्रेन संख्या 12928 एकता नगर-दादर एक्सप्रेस को रिशेड्युल किया किया जाएगा और यह ट्रेन एकता नगर से 23:25 बजे प्रस्‍थान करेगी।
25 जनवरी की ट्रेन संख्या 14707 लालगढ़-दादर रणकपुर एक्सप्रेस को रिशेड्युल किया किया जाएगा और यह ट्रेन लालगढ़ से 10:00 बजे प्रस्‍थान करेगी।

25 जनवरी की ट्रेन संख्या 12962 इंदौर-मुंबई सेंट्रल अवंतिका एक्सप्रेस को रिशेड्युल किया किया जाएगा और यह ट्रेन इंदौर से 19:40 बजे प्रस्‍थान करेगी।
25 जनवरी की ट्रेन संख्या 12956 जयपुर-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस को रिशेड्युल किया किया जाएगा और यह ट्रेन जयपुर से 16:30 बजे प्रस्‍थान करेगी।

25 जनवरी की ट्रेन संख्या 12268 हापा-मुंबई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस 45-50 मिनट रेगुलेट होगी।
25 जनवरी की ट्रेन संख्या 12952 नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल राजधानी एक्सप्रेस 20-25 मिनट रेगुलेट होगी।

Hindi News / Mumbai / यात्रीगण ध्यान दें! दो दिन रहेगा मेजर ब्लॉक, 277 लोकल ट्रेनें रद्द, कई एक्सप्रेस भी कैंसिल

ट्रेंडिंग वीडियो