एक ग्रामीण के पोल्ट्री फार्म पर मृत मिले देशी मुर्गी और मुर्गे के नमूने पुणे की सरकारी प्रयोगशाला में टेस्ट के लिए भेजे गए थे। उन नमूनों को भोपाल की एक प्रयोगशाला में भी जांच के लिए भेजा गया था, 18 जनवरी को मिली रिपोर्ट में एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) की पुष्टि हुई है।
जिसके चलते रोकथाम के उपायों, स्वच्छता, कीटाणुशोधन और सर्वे के लिए दस रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) और एक मानव स्वास्थ्य टीम को तैनात किया गया है। नियमानुसार संबंधित पोल्ट्री फार्म के एक किलोमीटर के क्षेत्र को प्रतिबंधित क्षेत्र और दस किलोमीटर तक के क्षेत्र को निगरानी क्षेत्र घोषित कर दिया गया।
उरण के तालुका स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेंद्र इटकरे ने कहा, “निवारक उपाय के तहत डॉक्टरों की एक टीम गांव में तैनात है। यह गांव करनाला पक्षी अभयारण्य (Karnala Bird Sanctuary) के बाहरी इलाके में स्थित है। इसलिए अधिकारी विशेष सावधानी बरत रहे हैं।
हालांकि आसपास के इलाके में एवियन इन्फ्लूएंजा की फिलहाल कोई रिपोर्ट नहीं आई है। लेकिन स्थानीय प्रशासन अलर्ट मोड पर है। पक्षियों की किसी भी असामान्य मौत की जानकारी तुरंत देने की अपील की गई है। स्वास्थ्य अधिकारी स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं।